बघाट बैंक का करोड़ों का ऋण न चुकाने वाले 12 डिफाल्टरों पर गिरी गाज,डिफाल्टरों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

बघाट बैंक का करोड़ों का ऋण न चुकाने वाले 12 डिफाल्टरों पर गाज गिर चुकी है। अब इन डिफाल्टरों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुके हैं। एआरसीएस ने डिफाल्टरों को जेल भेजने के आदेश दिए हैं। इसके बाद सोलन में हर तरफ चर्चा चली हुई है। बताया जा रहा

Oct 19, 2025 - 16:01
Oct 19, 2025 - 16:01
 0  13
बघाट बैंक का करोड़ों का ऋण न चुकाने वाले 12 डिफाल्टरों पर गिरी गाज,डिफाल्टरों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन    19-10-2025

बघाट बैंक का करोड़ों का ऋण न चुकाने वाले 12 डिफाल्टरों पर गाज गिर चुकी है। अब इन डिफाल्टरों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुके हैं। एआरसीएस ने डिफाल्टरों को जेल भेजने के आदेश दिए हैं। इसके बाद सोलन में हर तरफ चर्चा चली हुई है। बताया जा रहा है कि अभी चार लोग और हैं, जिनकी गाडिय़ां जब्त हो सकती हैं व उनके खिलाफ भी वारंट जारी हो सकते हैं। 

जानकारी अनुसार 79 फाइलें ऐसी थीं, जो कि को-आपरेटिव सोसायटी को भेजी गई थीं। साथ ही बघाट बैंक के 147 मामले को-आपरेटिव सोसायटी को भेजे थे, जिनमें से बैंक का ऋण न चुकाने के ये 12 मामले सामने आए हैं। बता दें कि यह कार्रवाई लैंड रिकार्ड एक्वीजिशन 1954 (75 ए) की शक्तियों का प्रयोग करते हुए की गई है।

वहीं शुक्रवार को बैंक अध्यक्ष अरुण शर्मा की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल ने एआरसीएस शिमला डीसी नेगी से मुलाकात भी की, जिसके बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। इस संबंध में बाकायदा सोलन एसपी को चि_ी लिखकर इन डिफाल्टरों को गिरफ्तार करने की अपील की गई है। इस कार्रवाई से पूरे शहर में हडक़ंप मच गया है। 

बैंक सूत्रों के अनुसार, यह 12 डिफाल्टर करीब 30 से 33 करोड़ रुपए की रकम को दबाए बैठे हैं। गौर रहे कि गत दिनों बघाट बैंक द्वारा निर्णय लिया गया था कि लोग छह महीनं में केवल दस हजार रुपए ही बैंक से निकाल पाएंगे, जिसके बाद लोगों में डर का माहौल बना हुआ है कि उनके बैंक में जमा पैसो का अब क्या होगा। बैंक के पास 145 करोड़ की गवर्नमेंट सिक्योरिटी के साथ सौ करोड़ व 15 करोड़ का डिपॉजिट दूसरे बैंक में है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow