डीसी ने किया कथेड़ सडक़ का निरीक्षण , दिए सडक़ खोलने के निर्देश

 सोलन नगर निगम के वार्ड -17 न्यू कथेड़ में नेशनल हाईवे धंसने के कारण संपर्क सडक़ बरसात के बाद से बंद पड़ी है। स्थानीय लोग इस संपर्क सडक़ को बहाल करने की लंबे समय से मांग कर रहे थे। इसके दृष्टिगत बुधवार को डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने मौके का निरीक्षण किया। इस मौके पर नेशनल हाईवे के अधिकारियों , वार्ड-17 के पार्षद सरदार सिंह ठाकुर समेत न्यू कथेड़ के 100 से अधिक महिला व पुरूष मौजूद रहे। इस मौके पर डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने नेशनल हाईवे के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तुरंत इस सडक़ का बहाल किया जाए

Nov 12, 2025 - 19:29
 0  4
डीसी ने किया कथेड़ सडक़ का निरीक्षण , दिए सडक़ खोलने के निर्देश

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  12-11-2025

 सोलन नगर निगम के वार्ड -17 न्यू कथेड़ में नेशनल हाईवे धंसने के कारण संपर्क सडक़ बरसात के बाद से बंद पड़ी है। स्थानीय लोग इस संपर्क सडक़ को बहाल करने की लंबे समय से मांग कर रहे थे। इसके दृष्टिगत बुधवार को डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने मौके का निरीक्षण किया। इस मौके पर नेशनल हाईवे के अधिकारियों , वार्ड-17 के पार्षद सरदार सिंह ठाकुर समेत न्यू कथेड़ के 100 से अधिक महिला व पुरूष मौजूद रहे। इस मौके पर डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने नेशनल हाईवे के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तुरंत इस सडक़ का बहाल किया जाए।  
वीरवार से ही सडक़ बहाल करने लिए काम शुरू किया जाए। साथ ही कहा कि इस क्षेत्र में जो लैंड स्लाइडिंग हो रही है,इसके लिए आईआईटी के विशेषज्ञों की रॉय भी ली जाएगी ताकि इस समस्या का स्थायी समाधान हो सकें। सोलन पुलिस लाइन के सामने से न्यू कथेड़ को जो सडक़ जाती है। नेशनल हाईवे धंसने के कारण यह सडक़ बरसात में बंद हो गई थी। यहां शिव मंदिर के प्रांगण में जो मैदान था वह भी धंस गया और जगह - जगह दरारें आ गई। सडक़ बंद होने के कारण इस सडक़ से चलने वाली मुद्रिका बस सेवा और अन्य वाहनों को भी वाया एचआरटीसी वर्कशॉप होकर आना पड़ता था। 
बरसात थम जाने के बाद से लोग इस सडक़ का बहाल करने की मांग कर रहे थे, लेकिन अभी तक उनकी मांग पर कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई थी। इससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त था। स्थानीय लोगों की मांग है कि यहां नाले से यह पक्का डंगा लगाया जाए ताकि सडक़ आने वाले समय में बंद न हो।  इस मौके पर मुन्नीलाल परिहार, केआर श्याम, रमेश शर्मा, कमल शर्मा, अर्जुन सिंह नेगी, डॉ.एनके गुप्ता समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow