इनरव्हील क्लब ने झुग्गी में रहने वाले लोगों के साथ मनाया अन्नपूर्णा दिवस , वितरित किया भोजन 

इनरव्हील क्लब सोलन ने सोलन बाईपास स्थित उप कारागार के समीप झुग्गी में रहने वाले लोगों के साथ अन्नपूर्णा दिवस मनाया। क्लब की प्रधान चारू चौहान ने बताया कि यह पहल क्लब की चल रही सामुदायिक सेवा गतिविधियों का एक हिस्सा थी। इस आयोजन में झुग्गी में रहने वाले लोगों ने भाग लिया और इस प्रयास की सराहना की

Jul 22, 2025 - 19:50
 0  12
इनरव्हील क्लब ने झुग्गी में रहने वाले लोगों के साथ मनाया अन्नपूर्णा दिवस , वितरित किया भोजन 
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  22-07-2025

इनरव्हील क्लब सोलन ने सोलन बाईपास स्थित उप कारागार के समीप झुग्गी में रहने वाले लोगों के साथ अन्नपूर्णा दिवस मनाया। क्लब की प्रधान चारू चौहान ने बताया कि यह पहल क्लब की चल रही सामुदायिक सेवा गतिविधियों का एक हिस्सा थी। इस आयोजन में झुग्गी में रहने वाले लोगों ने भाग लिया और इस प्रयास की सराहना की। 
क्लब की सदस्यों ने सभी से आत्मीय संवाद किया, जिससे सेवा और एकता की भावना और मजबूत हुई। कार्यक्रम के अंतर्गत सभी लाभार्थियों को भोजन और मिठाइयां परोसी गईं। यह केवल भोजन उपलब्ध कराने की पहल नहीं थी, बल्कि समाज के वंचित वर्ग को आत्मसम्मान और अपनापन का अहसास करवाना था। कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ और सभी के चेहरों पर मुस्कान छोड़ गया। 
इस आयोजन ने क्लब की करुणा से परिपूर्ण सेवा भावना को एक बार फिर साबित किया। इस मौके पर इनरव्हील क्लब की विमला शर्मा.गरिमा प्रभाकर, सीमा साहनी, आरती दुग्गल, नीलम साहनी, संगीत त्रेहन, रीना बाली, नलिनी प्रभाकर, कुमुद ठाकुर व अन्य मौजूद रहे। यह जानकारी क्लब की एडिटर कल्पना परमार ने दी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow