इनर व्हील क्लब सोलन की अनूठी पहल , शुरू किया एक सदस्य - एक वृक्ष अभियान
इनरव्हील क्लब (308) सोलन ने वसुंधरा कार्यक्रम के तहत ‘एक सदस्य - एक वृक्ष’ अभियान के अंतर्गत क्लब की वरिष्ठ सदस्य पीडीसी संगीता त्रेहान के जन्मदिन के अवसर पर पर्यावरण जागरूकता का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया गया। क्लब की सदस्यों ने सब्ज़ी मंडी , सोलन के पास स्थित गौशाला परिसर में खुरमाानी के पौधे रोपित किए

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 22-07-2025
इनरव्हील क्लब (308) सोलन ने वसुंधरा कार्यक्रम के तहत ‘एक सदस्य - एक वृक्ष’ अभियान के अंतर्गत क्लब की वरिष्ठ सदस्य पीडीसी संगीता त्रेहान के जन्मदिन के अवसर पर पर्यावरण जागरूकता का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया गया। क्लब की सदस्यों ने सब्ज़ी मंडी , सोलन के पास स्थित गौशाला परिसर में खुरमाानी के पौधे रोपित किए।
What's Your Reaction?






