यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 22-10-2025
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज ग्राम पंचायत घुंडा भड़ेच और प्रगतिनगर में 3 करोड़ 26 लाख रुपये की लागत से निर्मित उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन किया, जिससे घुंडा, जबड़ोग, चटोली, कोटी इत्यादि गांव के ग्रामीणो को लाभ होगा। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त क्षेत्र में 32 करोड़ 28 लाख रुपए की अन्य योजनाएं जल शक्ति विभाग में निर्माणाधीन है। उन्होंने बताया कि पब्बर नदी से 38 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन उठाऊ पेयजल योजना को इस वित्तीय वर्ष के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।
अणु निहारा चाकूना के लिए 4 करोड़ की उठाऊ पेयजल योजना की स्वीकृति मिली है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत 40 करोड़ रुपये की योजनाएं स्वीकृत हुई है। उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व प्रगति हुई है। कोटखाई में केन्द्रीय विद्यालय स्वीकृत हुआ है, जो क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय विद्यालय 25 करोड़ की लागत से बनेगा। गुम्मा इंजीनियरिंग कॉलेज में नए कॉर्सेस शुरु किए गए है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुम्मा के 3 करोड़ 14 लाख रुपये से निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया तथा कार्य में तेजी लाने के आदेश दिये।
उन्होंने ग्राम पंचायत घुंडा भडेच में बनने वाले पंचायत भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि 2025 में आई आपदा के कारण सड़कों का नुक्सान हुआ है। बहुत जल्दी सभी मार्गो को दुरुस्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 17 करोड़ 26 लाख रूपये की लागत से हिमरी पजोर थर्मला सड़क का स्त्रोन्नत करने का कार्य चल रहा है। इस अवसर पर जुब्बल नावर कोटखाई कांग्रेस पूर्व मण्डल अध्यक्ष मोती लाल डेरटा, निदेशक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक देविंदर नेगी, वरिष्ठ कांग्रेसी गुमान सिंह चौहान, उपमंडालाधिकारी जुब्बल /कोटखाई गुरमीत नेगी, बीडीओ करण सिंह एवं अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।