लोगों की सुविधाओं के लिए विक्रमादित्य सिंह ने 35 बोलेरो कैंपर को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण विभाग में वाहनों की कमी काफी हद तक दूर हो सकेगी। फील्ड में कई जगहों पर विभाग के पास वाहन नहीं हैं, वहां पर काम करने में काफी ज्यादा दिक्कतें पेश आ रही

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 10-09-2025
हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण विभाग में वाहनों की कमी काफी हद तक दूर हो सकेगी। फील्ड में कई जगहों पर विभाग के पास वाहन नहीं हैं, वहां पर काम करने में काफी ज्यादा दिक्कतें पेश आ रही है। उन स्थानों के लिए अब वाहनों की व्यवस्था की गई है। मंगलवार को शिमला से 35 बोलेरो कैंपर गाडिय़ों को लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने रवाना किया।
खासकर बरसात से हुए नुकसान के दौरान इन वाहनों से काफी ज्यादा मदद मलबा हटाने में मिलेगी। लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंगलवार को 35 बोलेरो कैंपर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इन वाहनों की मदद से विभागीय कार्यों में तेजी आएगी।
इन वाहनों का उपयोग मुख्यत: विभागीय निरीक्षण, निगरानी, निर्माण कार्यों की समीक्षा एवं आपातकालीन स्थितियों में त्वरित कार्रवाई के लिए किया जाएगा। इस कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग के ईएनसी एनपी सिंह के अलावा वरिष्ठ अधिकारी, अभियंता, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के प्रतिनिधि तथा अन्य अतिथि भी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






