रेणुका जी मेला पूरी भव्यता तथा पारम्परिक रूप से होगा आयोजित : विनय कुमार

उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश विधान सभा एवं अध्यक्ष श्री रेणुका जी  विकास बोर्ड विनय कुमार ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय  श्री रेणुका जी मेला  31 अक्तुबर से 5 नवम्बर, 2025  तक पूरी भव्यता तथा पारम्परिक रूप से मनाया जायेगा जिसके लिए  सभी तैयारियां पूरी कर ली गई।  यह जानकारी उपाध्यक्ष ने  उपायुक्त कार्यालय नाहन के सभागार में रेणुका मेले के आयोजन को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी

Oct 22, 2025 - 16:47
 0  18
रेणुका जी मेला पूरी भव्यता तथा पारम्परिक रूप से होगा आयोजित : विनय कुमार

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  22-10-2025
उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश विधान सभा एवं अध्यक्ष श्री रेणुका जी  विकास बोर्ड विनय कुमार ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय  श्री रेणुका जी मेला  31 अक्तुबर से 5 नवम्बर, 2025  तक पूरी भव्यता तथा पारम्परिक रूप से मनाया जायेगा जिसके लिए  सभी तैयारियां पूरी कर ली गई।  यह जानकारी उपाध्यक्ष ने  उपायुक्त कार्यालय नाहन के सभागार में रेणुका मेले के आयोजन को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। 
उन्होंने  कहा कि मेले के सफल आयोजन के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने बताया की मेले में विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की विकासात्मक योजनाओं की प्रदर्शनियां लगाई जायेंगी  तथा लोगों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अतिरिक्त दंगल का आयोजन भी किया जायेगा। बैठक में मेला मैदान, अस्थाई पुल तथा सड़कों की मुरम्मत बारे विस्तृत चर्चा की गई तथा संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 
उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा तथा सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस को विशेष दिशा निर्देश दिए ताकि मेले के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो। इसके अतिरिक्त मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे स्थापित किये जायेंगे ताकि मेले की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा सके। इस अवसर पर उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा, पुलिस अधीक्षक एन0एस0 नेगी, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एल0आर0 वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow