प्रदेश आदेशक गृह चतुर्थ वाहिनी नाहन के कंपनी कमांडर सुरेश ठाकुर ने पंच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया प्रांरभ
हिमाचल प्रदेश आदेशक गृह चतुर्थ वाहिनी नाहन के कंपनी कमांडर सुरेश ठाकुर द्वारा पंच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रांरभ
लालसिंह - हरिपुरधार 20-01-2026
हिमाचल प्रदेश आदेशक गृह चतुर्थ वाहिनी नाहन के कंपनी कमांडर सुरेश ठाकुर द्वारा पंच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रांरभ। संगडाह बिकास खंड संगडाह के प्रशिक्षणभवन मे पंच दिवसीय कार्य शाला शुरूआती के अन्तर्गत कंपनी कंमाडर सुरेश कुमार ठाकुर ने प्रशिक्षण आर्थी को आपदाग्रस्त के दौरान किन चीजों पर गाँव मे व पहाड़ी क्षेत्रों मे ध्यान केंद्रित कर बचाव पक्ष कैसे करना हे।
इस दौरान उन्होंने कहा की इस कार्यक्रम मे आज लगभग तीन दर्जन युवाओ ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इस दौरान इनको डिजास्टर प्राब्लम के गुर वा बचाव पक्ष कैसे करे प्रथम दिवस मे जानकारी प्रदान की।
What's Your Reaction?



