दुर्गा पब्लिक स्कूल का 22वां संस्थापक दिवस हर्षोल्लास से आयोजित
दुर्गा पब्लिक स्कूल, सोलन ने 18 अक्टूबर 2025 को अत्यंत उत्साह और गर्व के साथ अपना 22वां संस्थापक दिवस मनाया। यह अवसर विद्यालय की शिक्षा और समग्र विकास की दिशा में उत्कृष्टता की यात्रा में एक और महत्वपूर्ण पड़ाव साबित हुआ

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 18-10-2025
दुर्गा पब्लिक स्कूल, सोलन ने 18 अक्टूबर 2025 को अत्यंत उत्साह और गर्व के साथ अपना 22वां संस्थापक दिवस मनाया। यह अवसर विद्यालय की शिक्षा और समग्र विकास की दिशा में उत्कृष्टता की यात्रा में एक और महत्वपूर्ण पड़ाव साबित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोलन के उपायुक्त श्री मनमोहन शर्मा (आई.ए.एस.) रहे।
जिन्होंने अपने गरिमामय उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई। उनका स्वागत विद्यालय की चेयरपर्सन, प्रबंधक, स्टाफ और विद्यार्थियों ने गर्मजोशी से किया।
कार्यक्रम की शुरुआत आकर्षक मार्च पास्ट और ऊर्जावान मास पी.टी. ड्रिल से हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने अनुशासन और एकता का अद्भुत प्रदर्शन किया।
इसके बाद कराटे प्रदर्शन कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा, जिसमें नन्हें खिलाड़ियों ने आत्मरक्षा, शक्ति और आत्मविश्वास का शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय के हेड बॉय ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें खेल और अन्य गतिविधियों में विद्यालय की उपलब्धियों को उजागर किया गया।
समारोह का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ, जहां मुख्य अतिथि ने मेधावी विद्यार्थियों को पदक और ट्रॉफियां प्रदान कीं। समापन भाषण में श्री मनमोहन शर्मा ने विद्यालय द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे योगदान की सराहना की और विद्यालय प्रबंधन तथा शिक्षकों की युवा पीढ़ी को उज्जवल भविष्य की दिशा में प्रेरित करने के प्रयासों की प्रशंसा की।
What's Your Reaction?






