सनवारा के समीप नाकाबंदी के दौरान कार सवार तीन युवकों से 19 ग्राम चिट्टा बरामद
प्रदेश में नशे की यस्कृ के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं थाना धर्मपुर की पुलिस टीम बीते दिन गश्त और अपराध रोकथाम के दौरान सक्रिय रही। टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि जाबली से धर्मपुर की ओर एक बलेनो गाड़ी आ रही है, जिसमें तीन युवक चिट्टा की तस्करी कर रहे

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 29-09-2025
प्रदेश में नशे की यस्कृ के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं थाना धर्मपुर की पुलिस टीम बीते दिन गश्त और अपराध रोकथाम के दौरान सक्रिय रही। टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि जाबली से धर्मपुर की ओर एक बलेनो गाड़ी आ रही है, जिसमें तीन युवक चिट्टा की तस्करी कर रहे हैं और धर्मपुर एवं सोलन के विभिन्न क्षेत्रों में इसे युवकों को सप्लाई की फिराक में हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सनवारा के समीप नाकाबंदी कर कार को रोका और जांच की। जांच के दौरान युवकों के कब्जे से 19 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद हुआ। जिसके बाद तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, मामले में संलिप्त गाड़ी को भी जब्त किया गया।
आरोपियों की पहचान अमित (30), पुत्र बलबीर सिंह, निवासी गाँव ओडीधार, तहसील ननखड़ी, जिला शिमला, अर्जुन सिंह चौहान (28), पुत्र कृष्ण चंद, निवासी गाँव सारी, तहसील चिडगांव, जिला शिमला, मंथन ठाकुर (27), पुत्र सुरजीत सिंह, निवासी गाँव निशानी, तहसील निरमंड, जिला कुल्लू के तौर पर हुई है।
What's Your Reaction?






