कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में होटल में दिवाली की रात आग लगने से मची अफरा-तफरी
हिमाचल प्रदेश की पर्वतीय घाटी मणिकर्ण के कसोल में दीपावली की रात एक होटल में अचानक लगी आग ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा दिया। होटल की ऊपरी मंजिल पर आग की लपटें भड़क उठीं

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 21-10-2025
हिमाचल प्रदेश की पर्वतीय घाटी मणिकर्ण के कसोल में दीपावली की रात एक होटल में अचानक लगी आग ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा दिया। होटल की ऊपरी मंजिल पर आग की लपटें भड़क उठीं। आग की सूचना फैलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई, लोग भागने लगे और चीख-पुकार मच गई।
आग होटल की ऊपरी मंजिल से शुरू हुई। धुएं का घना गुबार फैल गया, जिससे दृश्यता कम हो गई। स्थानीय निवासियों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया। कुल्लू जिला दमकल सेवा की टीम फौरन मौके पर पहुंची और आग बुझाने का अभियान शुरू कर दिया।
दमकलकर्मियों ने पानी की बौछारें और फोम का सहारा लिया, लेकिन पहाड़ी इलाके होने के कारण पहुंचने में थोड़ी देरी हुई। अचानक लगी इस आग ने देखते ही देखते होटल की ऊपरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि ऊपरी मंजिल पर बने फैमिली स्वीट रूम, एक हॉल, दो स्टोर रूम और अन्य कीमती सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया।
हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। अग्निकांड के दौरान होटल में कई पर्यटक मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस दौरान कुछ लोगों का सामान आग की जद में आने से जल गया।
What's Your Reaction?






