लाहौल को स्पीति से जोड़ने वाला कुंजम दर्रा 23 नवंबर से आधिकारिक तौर पर बंद, उपायुक्त ने जारी किए आदेश
समुद्रतल से करीब 15,000 फीट की ऊंचाई पर कुंजुम दर्रा से गुजरने वाला हाईवे-505 अगल साल मई माह तक यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। शुक्रवार को उपायुक्त लाहौल-स्पीति राहुल कुमार ने इस बाबत आदेश जारी
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 22-11-2024
समुद्रतल से करीब 15,000 फीट की ऊंचाई पर कुंजुम दर्रा से गुजरने वाला हाईवे-505 अगल साल मई माह तक यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। शुक्रवार को उपायुक्त लाहौल-स्पीति राहुल कुमार ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए। 23 नवंबर से अब कोई भी वाहन ग्रांफू से लोसर के बीच नहीं गुजरेगा।
इस सड़क पर अब अगले वर्ष गर्मियों में ही वाहनों की आवाजाही हो सकेगी। इस आदेश का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 51 के प्रावधान लागू होंगे, जिसमें एक वर्ष तक के कारावास या जुर्माना या दोनों का प्रावधान है।
उपायुक्त ने बताया कि अत्यधिक ठंड पड़ने से कुंजुम दर्रे से जाने वाले हाईवे पर बर्फ जम रही है। इस कारण दुर्घटनाओं को रोकने और यात्रियों के फंसने की स्थिति के बचने के लिए कुंजुम टॉप पर यातायात की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि पहले भी कुंजुम टॉप पर अचानक होने वाली बर्फबारी के कारण यात्रियों के फंस जाने की घटनाएं हुई हैं। यहां कठिन परिस्थितियों के कारण बचाव अभियान कर्मियों के लिए बहुत जोखिम भरा रहता है। उपायुक्त ने बताया कि बीआरओ और पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति ने भी इस संबंध में यात्रियों और आम जनता की सुरक्षा के लिए इस सड़क को बंद करने का आग्रह किया था।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी ने लाहौल से स्पीति जाना हो या फिर स्पीति से लाहौल आना हो तो वह वाया जलोड़ी दर्रा, आनी, रामपुर व किन्नौर होकर आ-जा सकता है।
What's Your Reaction?