यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 30-03-2025
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मणिकर्ण में आज एक बड़ा हादसा पेश आया है। जहां गुरुद्वारा पार्किंग के समीप एक विशालकाय पेड़ गिर गया , जिसके चलते 6 लोगों की मौत हो गई है , जबकि कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक यह हादसा रविवार दोपहर को हुआ है। बताते हैं कि धार्मिक स्थल मणिकर्ण में नव संवत के दिन देश भर से पर्यटक पहुंचे हुए थे।
इस दौरान गुरुद्वारा की पार्किंग के समीप अचानक एक विशालकाय पेड़ सड़क पर गिर पड़ा , जिसके चलते जहां कई गाड़ियां इसकी चपेट में आ गई , वहीं कई रेड़ी फड़ी भी पेड़ की चपेट में आ है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया। बताते हैं कि गुरुद्वारा के ठीक सामने वाली सड़क के पास एक विशालकाय पेड़ गिर गया , जिसकी चपेट में वहां पर जहां रेडी फड़ी आ गई , वहीं कई गाड़ियां भी पेड़ के नीचे दब गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है , जबकि कई लोग घायल हुए हैं।
अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। मामले की पुष्टि करते हुए एसडीएम कुल्लू अश्वनी कुमार ने बताया कि रविवार को धार्मिक नगरी मणिकर्ण में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा के समीप एक बड़ा पेड़ सड़क पर गिर गया , जिसकी चपेट में जहां कुछ रेड़ी फड़ी वाले आए हैं। वहीं कुछ गाड़ियां भी इसकी जद में आई है। उन्होंने कहा कि हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है , जबकि कई घायल हुए हैं। घायलों को 108 एंबुलेंस से क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू ले जाया गया है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।