यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 30-03-2025
हिमाचल ग्रामीण बैंक ने हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए एम-स्वास्थ्य सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। समझौता हस्ताक्षर समारोह में हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, महाप्रबंधक कर्मवीर सिंह शेखावत व सुधीर कुमार, मुख्य प्रबंधक करतार चंद टंडन तथा सतर्कता अधिकारी पविंदर कुमार जबकि एम-स्वास्थ्य सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड की ओर से राष्ट्रीय प्रबंधक नवनीत मिश्रा तथा क्षेत्रीय प्रबंधक अनूप पराशर उपस्थित थे। इस समझौता ज्ञापन के उपरांत बैंक से जुड़े लोग ई-क्लिनिक और टेलीमेडिसिन सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
एम-स्वास्थ्य के ई-क्लिनिक्स एक समग्र समाधान के रूप में कार्य करेंगे, जहां मरीज योग्य डॉक्टरों से दूरस्थ रूप से जुड़ सकेंगे। इसके अलावा इन ई-क्लिनिक में दवाईयों भी निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं अधिक सुलभ और किफायती बनेगी। इस मौके पर हिमाचल ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने बताया कि हम समुदायों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और एम-स्वास्थ्य सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ यह साझेदारी स्वास्थ्य सेवाओं की खाई को पाटने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कार्य करेगी । यह साझेदारी उन लोगों तक कार्य करेगी, जिन्हें इसकी सबसे अधिक जरूरत है।
इस अवसर पर एम-स्वास्थ्य सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के राष्ट्रीय प्रबंधक नवनीत मिश्रा ने बताया कि एम-स्वास्थ्य एक प्रमुख डिजिटल हेल्थ केयर प्लेटफॉर्म है जो सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि यह संस्था 3700 से अधिक ई-क्लिनिक के नेटवर्क के साथ कार्य कर रही है तथा 75 लाख से अधिक डॉक्टर परामर्श सफलतापूर्वक प्रदान किए हैं, जिससे लोगों को समय पर विशेषज्ञ चिकित्सा परामर्श प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि एम-स्वास्थ्य तकनीक के माध्यम से मरीजों और डॉक्टरों के बीच की दूरी को कम करता है, जिससे परामर्श, डायग्नोस्टिक्स और आवश्यक दवाएं निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाती है।