चोरों के हौंसलें बुलंद :  घर से 16 लाख के गहने व नकदी उड़ाकर चोर फरार 

चोरों ने एक सुनसान मकान को निशाना बनाते हुए करीब 16 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया

Jan 20, 2026 - 12:36
 0  2
चोरों के हौंसलें बुलंद :  घर से 16 लाख के गहने व नकदी उड़ाकर चोर फरार 

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी    20-01-2026

प्रदेश के मंडी जिला के सरकाघाट शहर में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। वार्ड नंबर-1 लाका में चोरों ने एक सुनसान मकान को निशाना बनाते हुए करीब 16 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। 

इस संबंध में थाना सरकाघाट में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार अनित कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार, निवासी वार्ड नंबर-1 लाका, डाकघर व तहसील सरकाघाट जिला मंडी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि 17 जनवरी 2026 को वह अपने परिवार सहित अपने पुराने घर कंडयोल गया हुआ था। 

परिवार की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर चोरों ने उसके नए मकान का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। थाना प्रभारी सरकाघाट रजनीश ठाकुर ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4) व 305 के तहत मामला दर्ज कर जांच सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार को सौंपी गई है। 

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने कहा कि चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लिया जा रहा है और आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जांच जारी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow