पंजाब के 40 युवा सीख रहे रिवर राफ्टिंग के गुर , पंजाब सरकार के युवा सेवा निदेशालय करवा रहा प्रशिक्षण
रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण केंद्र पिरड़ी (कुल्लू) में पंजाब के 40 युवा ब्यास नदी की गहराई को नाप रहे हैं। केंद्र में युवा छह अप्रैल तक रिवर राफ्टिंग के गुर सीखेंगे। बैसिक कोर्स में युवाओं को आपदा के दौरान नदी के रास्ते रेस्क्यू तकनीक बताई जा रही है। प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा आपदा के समय आपदा मित्र बन लोगों की जान बचा सकेंगे

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 02-04-2025
रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण केंद्र पिरड़ी (कुल्लू) में पंजाब के 40 युवा ब्यास नदी की गहराई को नाप रहे हैं। केंद्र में युवा छह अप्रैल तक रिवर राफ्टिंग के गुर सीखेंगे। बैसिक कोर्स में युवाओं को आपदा के दौरान नदी के रास्ते रेस्क्यू तकनीक बताई जा रही है। प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा आपदा के समय आपदा मित्र बन लोगों की जान बचा सकेंगे।
बुधवार को युवाओं को ब्यास की शीतल जल धारा में उतारा गया और राफ्ट पलटने पर उसे सीधा करने का प्रशिक्षण दिया गया। पंजाब सरकार के युवा सेवा निदेशक की ओर से करवाए जा रहे शिविर में पंजाब के 23 जिलों के 40 युवा तकनीक सीख रहे हैं। युवा ब्यास नदी की धारा में रिवर राफ्टिंग के साथ रिवर क्रॉसिंग, तैराकी, रिवर क्रॉसिंग का प्रशिक्षण ले रहे हैं।
युवाओं को रस्सी के सहारे नदी को पार करना और पुल से नीचे उतरने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस संबंध में रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण केंद्र पिरड़ी के अनुदेशक गिमिनर सिंह ने कहा कि पंजाब के युवाओं को नदी की गहराई में रेस्क्यू करने की तकनीक बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं को ब्यास की धारा में उतार कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
What's Your Reaction?






