घर के कमरे में रस्सी से खेल रही सात साल की मासूम बच्ची के लिए रस्सी बना फंदा

जिला कुल्लू के रायसन में खेल-खेल में एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल सात वर्ष की एक मासूम बच्ची कमरे में रस्सी से खेल रही थी। इसी दौरान अचानक बच्ची की गर्दन में रस्सी फंस

Jan 24, 2025 - 20:17
 0  33
घर के कमरे में रस्सी से खेल रही सात साल की मासूम बच्ची के लिए रस्सी बना फंदा

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू    24-01-2025

जिला कुल्लू के रायसन में खेल-खेल में एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल सात वर्ष की एक मासूम बच्ची कमरे में रस्सी से खेल रही थी। इसी दौरान अचानक बच्ची की गर्दन में रस्सी फंस गई, जिससे बच्ची का दम घुट गया और उसकी जान चले गई। 

रायसन क्षेत्र में इस दर्दनाक हादसे ने लोगों को झकझोर कर दिया है। घर के कमरे में रस्सी से खेल रही सात साल की मासूम बच्ची के लिए रस्सी फंदा बन गया। हालांकि परिजन बच्ची को अचेत अवस्था में क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लेकर पहुंचे, लेकिन डाक्टर ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार 22 जनवरी की शाम को रायसन कैच फैक्टरी के नजदीक एक नेपाली मूल की सात वर्षीय लडक़ी जैनिशा एक रस्सी के साथ कमरे में खेल रही थी तो अचानक रस्सी उसके गले में फंस गई और वह जमीन पर गिर गई। मासूम बच्ची को परिजनों ने अचेत अवस्था में क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टर से मृत घोषित किया। 

परिजनों को इसकी मृत्यु पर कोई शक जाहिर नहीं किया है। पुलिस ने परिजनों के बयान लिया। शव को कब्जे में लिया। गुरुवार को पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। एसपी कुल्लू डा. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने मामले की पुष्टि की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow