दशमेश रोटी बैंक की सेवा मुहिम जारी, आधा दर्जन गांवों में पहुंचकर करीब 80 जरूरतमंद को राशन किया वितरित
दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा संचालित दशमेश रोटी बैंक ने शुक्रवार को जिला सिरमौर के आधा दर्जन गांवों में पहुंचकर करीब 80 जरूरतमंद परिवारों को एक महीने का राशन वितरित किया
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 24-01-2025
दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा संचालित दशमेश रोटी बैंक ने शुक्रवार को जिला सिरमौर के आधा दर्जन गांवों में पहुंचकर करीब 80 जरूरतमंद परिवारों को एक महीने का राशन वितरित किया। इसके साथ ही जरूरतमंदों को कंबल और गर्म कपड़े भी उपलब्ध करवाए गए।
रोटी बैंक के अध्यक्ष सरबजीत सिंह ने मीडिया को बताया कि उन्होंने घुंगलों, पडदुनी, पल्होडी, नलका समेत अन्य गांवों में पहले जरूरतमंद परिवारों का सर्वे किया और उनकी आवश्यकताओं का पता लगाया। इसके बाद इन परिवारों को आटा, चावल, दाल, चीनी, नमक, रिफाइंड तेल सहित महीने भर का राशन वितरित किया गया।
रोटी बैंक पिछले 7 वर्षों से जिला के ग्रामीण इलाकों में जरूरतमंदों की मदद के लिए कार्यरत है। सरबजीत सिंह ने कहा कि उनका लक्ष्य प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंचकर उनकी जरूरतों को पूरा करना है। उन्होंने लोगों से भी जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आने की अपील की।
What's Your Reaction?