46 ग्राम चिट्टा और नकदी के साथ पंजाब का नशा तस्कर गिरफ्तार , गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
सोलन पुलिस ने चिट्टे की खेप के साथ पंजाब के जालंधर के सप्लायर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पुलिस ने 46 ग्राम चिट्टा और 8,000 रुपये की नगदी बरामद की है। यह कार्रवाई पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की है। इसमें शामिल गाड़ी को भी पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। बताया जा रहा है, आरोपी इस चिट्टे को सोलन समेत आस-पास के शिक्षण संस्थानों में सप्लाई करने वाला था। पुलिस की विशेष टीम शहर में गश्त पर थी

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 02-04-2025
सोलन पुलिस ने चिट्टे की खेप के साथ पंजाब के जालंधर के सप्लायर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पुलिस ने 46 ग्राम चिट्टा और 8,000 रुपये की नगदी बरामद की है। यह कार्रवाई पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की है। इसमें शामिल गाड़ी को भी पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। बताया जा रहा है, आरोपी इस चिट्टे को सोलन समेत आस-पास के शिक्षण संस्थानों में सप्लाई करने वाला था। पुलिस की विशेष टीम शहर में गश्त पर थी।
सूचना मिली कि बड़ोग में एक होटल की पार्किंग में ब्राउन रंग की गाड़ी खड़ी है। इसमें रवि कुमार नामक युवक बैठा है जो चिट्टे के धंधे में संलिप्त है। सूचना पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए पार्किंग में दबिश देकर गाड़ी में बैठे युवक रवि कुमार पुत्र बलजीत राम निवासी गांव सैल कियाणा, डाकघर दयारपुर तहसील फिल्लौर, जालंधर पंजाब से 46 ग्राम चिट्टा और 8,000 रुपये की नकदी बरामद की।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। उधर, एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस थाना धर्मपुर में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया। इस अभियोग की जांच के दौरान उक्त मामले में संलिप्त गाडी को जब्त कर कब्जे में ले लिया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है। मामले में जांच जारी है।
What's Your Reaction?






