मानपुर देवड़ा में अवैध कटान पर बिफरे हिंदू संगठन , डीएफओ कार्यालय के बाहर रोष प्रदर्शन , तीन दिन का दिया अल्टीमेटम 

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में आज हिंदू संगठनओं से जुड़े लोगों ने मानपुर देवड़ा में हुए अवैध कटान को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान वन विभाग के कार्यलय के बाहर नारेबाजी करते हुए डीएफओ को एक ज्ञापन सौंपा गया और इस तरह के लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने समेत वन भूमि पर बाहरी राज्यों से आकर डेरा लगाने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की मांग उठाई गई है

Apr 2, 2025 - 19:57
Apr 2, 2025 - 20:13
 0  27
मानपुर देवड़ा में अवैध कटान पर बिफरे हिंदू संगठन , डीएफओ कार्यालय के बाहर रोष प्रदर्शन , तीन दिन का दिया अल्टीमेटम 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  02-04-2025

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में आज हिंदू संगठनओं से जुड़े लोगों ने मानपुर देवड़ा में हुए अवैध कटान को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान वन विभाग के कार्यलय के बाहर नारेबाजी करते हुए डीएफओ को एक ज्ञापन सौंपा गया और इस तरह के लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने समेत वन भूमि पर बाहरी राज्यों से आकर डेरा लगाने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की मांग उठाई गई है। हिंदू संगठन ने वन विभाग के जमीन पर जितने भी गुर्जरों के अवैध डेरे हैं उन्हें तुरंत हटाने के लिए ज्ञापन सौंपा है अगर 3 दिनों में कोई कार्रवाई नहीं की जाती तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। 

हिंदू संगठनों के दर्जनों कार्यकर्ताओं अजय संसरवाल , सचिन ओबेरॉय, नीरज आदि ने आरोप लगाए कि मानपुर देवड़ा में स्थित गुर्जरों के डेरे पर घास में छुपा कर खेर की लकड़ी रखी गई थी जिसकी सूचना जब डीएफओ पांवटा साहिब को दी गई तो उन्होंने उस लकड़ी को पहले तो खैर का होने से मना कर दिया और जब वीडियो दिखाई गई तो उन्होंने कहा कि गुर्जरों को टीडी की लकड़ी दी गई है। हिंदू संगठनों ने वन अधिकारियों के कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं, पहले तो वन विभाग ने खैर की लकड़ी होने से ही इनकार कर दिया था लेकिन जब उन्हें प्रमाण दिया गया तो उन्होंने अब गुर्जरों के दर पर रख लकड़ी को टीडी की लकड़ी बताना शुरू कर दिया जो कि वन विभाग के कार्य प्रणाली को सवालों को घेरे में खड़ा करना है। 

हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि वन विभाग पंचायत प्रधान मानपुर देवड़ा के ऑफीशियल लैटर दिखा रहा है। वन विभाग द्वारा अवैध तरीके से वन भूमि पर कब्जा किया इस लेटर के  अवैध कब्जाधारियों के हित में जारी की जा रही है। आज खैर कटान मामले में कार्यवाही न होने बारे पूछने पर डीएफओ पांवटा ने हिंदू संगठनों को पंचायत का लैटर थमाया है। वहीं जिला सिरमौर में हिंदू संगठनों द्वारा वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण किया डेरों को तुरंत हटाने की मांग की गई है। अगर अतिक्रमण कर रहे गुर्जरों के डेरे नहीं हटाए गए तो हिंदू संगठन वन विभाग कार्यालय का घेराव करेंगे। 

मीडिया से बात करते हुए हिंदू संगठन से जुड़े युवाओं ने बताया कि मानपुर देवड़ा में अवैध रूप से गुर्जरों के डेरे में अवैध कटान किया गया है । मौके पर काफी मात्रा में लकड़ी भी बरामद की गई। जिसके बारे में वन विभाग को अवगत करवाया गया है। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि यहां घुमंतू गुर्जरों के नाम पर काफी संख्या में बाहरी क्षेत्र से लोग आकर डेरा जमाए हैं जिनकी वेरिफिकेशन करने कि भी मांग की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow