कार ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे ने युवक की मौके पर मौत

प्रदेश में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे है। वहीं चंडीगढ़ में सड़क हादसे में हिमाचल के युवक की मौत हो गई। बाइक पर जा रहे दो युवकों को एक कारने टक्कर मार

May 18, 2025 - 15:38
May 18, 2025 - 15:48
 0  22
कार ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे ने युवक की मौके पर मौत

न्यूज़ एजेंसी - चंडीगढ़    18-05-2025

प्रदेश में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे है। वहीं चंडीगढ़ में सड़क हादसे में हिमाचल के युवक की मौत हो गई। बाइक पर जा रहे दो युवकों को एक कारने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद आरोपी कार चालक बाइक को 200 मीटर तक घसीटता ले गया। हादसा मलोया के वाटर वर्क्स के पास शनिवार देर रात हुआ है। 

तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान हिमाचल प्रेदश के हमीरपुर के रहने वाले अभिषेक (23) के रूप में हुई है। वहीं उसके साथ बाइक पर सवार दूसरा युवक घायल हुआ है। घायल युवक का पीजीआई में इलाज चल रहा है। 

मलोया थाना पुलिस ने आरोपी कार चालक मोहाली सेक्टर-118 टीडीआई सिटी के रहने वाले तेजिंदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद अभिषेक शर्मा का शव परिजनों को सौंप दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow