यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 22-06-2025
जिला मुख्यालय नाहन के कलम पुलिस चौकी में तार चोरी के मामले में हिरासत में लिए गए एक आरोपी ने लॉकअप में ही सुसाइड कर लिया , जिसके चलते पुलिस में हड़कंप मच गया है। इस मामले में जिला पुलिस कप्तान तीन कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के मुताबिक कालाअंब पुलिस ने शनिवार को नारायणगढ़ के एक 36 वर्षीय व्यक्ति को तांबे की तार चोरी के मामले में हिरासत में लिया था। जिसे रविवार दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया गया।
जहां से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। बताते हैं कि कोर्ट में पेश किए जाने के बाद जब आरोपी को वापस कालाअंब पुलिस चौकी ले गए , तो आरोपी ने लॉकअप में ही कंबल का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि नारायणगढ़ के 36 वर्षीय अजय कुमार को बीते कल कॉपर चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
जिसे रविवार को न्यायालय में पेश किया गया , जहां से कोर्ट ने उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा था। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपी नशे का आदी भी बताया जा रहा था। उन्होंने कहा कि पुलिस रिमांड मिलने के बाद जब उसे वापस कालाअंब थाने ले गए। इस दौरान आरोपी ने लॉकअप में ही कंबल से सुसाइड कर लिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। साथ ही इस मामले की कोर्ट ने न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।