प्रदेश की सस्ते राशन की दुकानों में अगले माह से उपभोक्ताओं को चेहरा स्कैन कर मिलेगा राशन
हिमाचल प्रदेश की सस्ते राशन की दुकानों में अगले माह से उपभोक्ताओं का चेहरा स्कैन कर राशन वितरित किया जाएगा। इसके बाद प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं के ओटीपी और बायोमीट्रिक के दौरान डाउन होने वाली सर्वर की परेशानियों से राहत मिलेगी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 23-06-2025
हिमाचल प्रदेश की सस्ते राशन की दुकानों में अगले माह से उपभोक्ताओं का चेहरा स्कैन कर राशन वितरित किया जाएगा। इसके बाद प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं के ओटीपी और बायोमीट्रिक के दौरान डाउन होने वाली सर्वर की परेशानियों से राहत मिलेगी।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले की ओर से नई तकनीक लागू करने की तैयारियां की जा रही हैं। विभाग एक सप्ताह के भीतर ही फेस ऑथेंटिकेशन एप लांच करेगा। एप लांच करने की तैयारियां चल रही हैं और जुलाई से चेहरा स्कैन कर राशन लेने की योजना शुरू हो जाएगी।
एप लांच होने के बाद ओटीपी और बायोमीट्रिक से परेशान प्रदेश के लाखों राशन उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। डिपुओं में बार-बार सर्वर फेल होने की समस्या को दूर करने के लिए एक नई तकनीक लागू की जा रही है। इससे उपभोक्ताओं को इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
फेस ऑथेंटिकेशन एप में डिपुओं से राशन लेने के लिए उपभोक्ताओं का चेहरा स्कैन किया जाएगा और आधार से मिलान होने के बाद ही राशन मिलेगा। यह एप राशन वितरण करने वाले डिपोधारक के मोबाइल पर रहेगा। इसके लिए आईटी विभाग के अधिकारियों से भी सलाह-मशविरा किया जा रहा है। तकनीकी जांच के बाद एक सप्ताह के बाद इसे पूरे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा।
नई तकनीक लागू होने के बाद सभी डिपो संचालकों के पास एंड्रायड मोबाइल होना जरूरी होगा। चेहरा स्कैन होने के बाद जानकारी सीधे विभाग के डेटा से मिलाई जाएगी और पहचान सही होने पर राशन दिया जाएगा। हालांकि, उपभोक्ताओं को इस सुविधा का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी पूरी होना जरूरी है।
विभाग की ओर से एप को लांच करने की तैयारियां की जा रही हैं। डिपुओं में जल्द ही यह नई व्यवस्था शुरू होने के बाद उपभोक्ताओं सर्वर डाउन की समस्याओं से राहत मिलेगी।
What's Your Reaction?






