राजस्व मंत्री ने किन्नौर के सीमावर्ती गांव छितकुल व कुन्नू-चारंग के लिए दो रोगी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना  

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन-शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज जनजातीय जिला किन्नौर के प्रवास के दौरान ग्राम पंचायत मीरू के चोलिंग स्थित भारतीय सेना के हेलीपैड से जिला किन्नौर के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों हेतु सेना द्वारा दो रोगी वाहनों को जिला के सीमावर्ती गांव छितकुल व कुन्नू-चारंग के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना

May 1, 2025 - 11:30
May 1, 2025 - 12:02
 0  12
राजस्व मंत्री ने किन्नौर के सीमावर्ती गांव छितकुल व कुन्नू-चारंग के लिए दो रोगी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना  

03 करोड़ 61 लाख रुपए की लागत से निर्मित तांगलिंग खड्ड पर बेली पुल का उद्घाटन किया

यंगवार्ता न्यूज़ - रिकांग पिओ  01-05-2025

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन-शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज जनजातीय जिला किन्नौर के प्रवास के दौरान ग्राम पंचायत मीरू के चोलिंग स्थित भारतीय सेना के हेलीपैड से जिला किन्नौर के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों हेतु सेना द्वारा दो रोगी वाहनों को जिला के सीमावर्ती गांव छितकुल व कुन्नू-चारंग के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह रोगी वाहन 136 इन्फेंट्री ब्रिगेड के सौजन्य से प्रदान किए गए तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में आपरेशन सद्भावना के तहत भारतीय सेना द्वारा घर द्वार पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि जनजातीय जिला किन्नौर के लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके।इसके उपरान्त राजस्व मंत्री ने 03 करोड़ 61 लाख रुपए की लागत से निर्मित तांगलिंग खड्ड पर 55 मीटर लंबे बेली पुल का उद्घाटन किया।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार ग्रामीण लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है तथा परिवहन सुविधा को सुगम करने के दृष्टिगत जिला में सम्पर्क सड़कों व पुलों का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।

जगत सिंह नेगी ने कहा कि इस बैली ब्रिज के निर्माण से जहां ग्रामीणों का जीवन सुविधाजनक होगा वहीं समय की बचत से आर्थिक उन्नति भी संभव होगी। उन्होंने इस अवसर पर बैली ब्रिज का निर्माण करने वाले भीमसेन नेगी की सराहना करते हुए कहा कि इनके द्वारा प्रदेश भर में कई बैली ब्रिजों का निर्माण रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया है ताकि लोगों को लाभ प्राप्त हो सके।

बागवानी मंत्री ने कहा कि जनजातीय जिलों के भूमिहीन लोगों को भूमि उपलब्ध करवाने की दिशा में वन अधिकार अधिनियम-2006 के तहत जमीन उपलब्ध करवाई जा रही है तथा इसे जमीनी स्तर पर सफल बनाने के लिए जहां अधिकारियों को वन अधिकार अधिनियम-2006 की बारीकियों से अवगत करवाने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है वहीं लोगों को भी पंचायत स्तर पर इस अधिनियम का लाभ उठाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। 


राजस्व मंत्री की धर्म पत्नी सुशीला नेगी, उपायुक्त किन्नौर डॉ अमित कुमार शर्मा, कमान अधिकारी सी.के गुंदे, ब्रिगेडियर अनुराग पांडे, उपमंडलाधिकारी कल्पा अमित कल्थेक, उपमंडलाधिकारी निचार नारायण सिंह चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी, जिला परिषद सदस्य हितेष नेगी, निचार ब्लॉक कांग्रेस समिति के अध्यक्ष बीर सिंह नेगी, उपनिदेशक बागवानी भूपेंद्र नेगी, अधिशाषी अभियंता विद्युत टशी नेगी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण आनंद शर्मा, सहित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow