लाहुल-स्पीति के मशेरन नाले में फटा बादल , भयंकर बाढ़ के चलते मनाली लेह मार्ग बंद

हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों में जहां शुक्रवार को भारी बारिश का दौर जारी है, तो वहीं जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के जिसपा में दोपहर के समय मशेरन नाले में भयंकर बाढ़ आ गई। बाढ़ के चलते बड़ी-बड़ी चट्टान और मलबा सडक़ पर आ गिर, जिसके चलते मनाली लेह सडक़ मार्ग वाहनों के लिए बंद हो गया है। सडक़ के साथ-साथ यह मलबा लोगों के खेतों में भी जा घुसा, जिससे लोगों की संपत्ति को भी नुकसान हुआ है

Aug 1, 2025 - 20:19
 0  12
लाहुल-स्पीति के मशेरन नाले में फटा बादल , भयंकर बाढ़ के चलते मनाली लेह मार्ग बंद
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू  01-08-2025

हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों में जहां शुक्रवार को भारी बारिश का दौर जारी है, तो वहीं जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के जिसपा में दोपहर के समय मशेरन नाले में भयंकर बाढ़ आ गई। बाढ़ के चलते बड़ी-बड़ी चट्टान और मलबा सडक़ पर आ गिर, जिसके चलते मनाली लेह सडक़ मार्ग वाहनों के लिए बंद हो गया है। सडक़ के साथ-साथ यह मलबा लोगों के खेतों में भी जा घुसा, जिससे लोगों की संपत्ति को भी नुकसान हुआ है। 
ऐसे में सडक़ बंद हो गई और दोनों और वाहनों का लंबा जाम भी लग गया है। स्थानीय निवासी कर्मा बोध, राज ठाकुर का कहना है कि अचानक पहाड़ी से काफी तेज शोर आने लगा और थोड़ी देर में नाले में भारी बाढ़ आ गई। नाले का शोर सुन सभी लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए। नाले में भारी मलबा और बड़ी-बड़ी चट्टान आने से सडक़ मार्ग बंद हो गया है और लोगों के खेतों को भी इससे नुकसान पहुंचा है। ऐसे में पूरे इलाके में बिजली व्यवस्था भी बंद हो गई है। 
उन्होंने बताया कि नाले में बाढ़ आने की सूचना जिला प्रशासन को सौंप दी गई है। लाहुल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने बताया कि उन्हें जिसपा में नाले में बाढ़ आने की सूचना मिली है। ऐसे में प्रशासन के अधिकारियों को भी इस बारे अवगत करवाया गया है। सडक़ बहाली के लिए भी मशीन को मौके की ओर रवाना किया गया है। उन्होंने स्थानीय लोगों से आग्रह किया है की मौसम की खराब स्थिति को देखते हुए नदी नालों का रुख बिल्कुल भी न करें।
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow