कुल्लू में तीन मामलों में करीब छह किलो चरस बरामद,पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं जिला पुलिस ने एनडीपीएस के तीन मामलों में करीब छह किलो चरस बरामद की है। पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 18-11-2025
प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं जिला पुलिस ने एनडीपीएस के तीन मामलों में करीब छह किलो चरस बरामद की है। पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
पहला मामला भुंतर पुलिस थाना की एक टीम ने बजौरा फोरलेन पुल के नीचे नाकाबंदी के दौरान सुरेंद्र परमार (32 वर्ष) निवासी गांव जमद डाकघर पलाच तहसील बंजार जिला कुल्लू के कब्जा से पांच किलो 148 ग्राम चरस बरामद की है।
दूसरा मामला भी भुंतर थाना के तहत पुलिस ने गश्त के दौरान त्रेहन चौक के समीप ओम प्रकाश (28) निवासी मझान तहसील सैज जिला कुल्लू के कब्जा से 550 ग्राम चरस पकड़ी है।
तीसरा मामला मनाली थाना में सामने आया और पुलिस टीम ने गश्त के दौरान एक होटल के पास तनुज (22) गांव ओडीधार डाकघर कोठी तहसील आनी जिला कुल्लू के कब्जा से 235.700 ग्राम चरस बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू मदन लाल ने कहा कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चरस तस्करी को लेकर पूछताछ की जा रही है।
What's Your Reaction?

