यूनाइटेड वेटरन्स एसोसिएशन पच्छाद चैप्टर ने स्थापना दिवस पर आयोजित किये कई कार्यक्रम

यूनाइटेड वेटरन्स एसोसिएशन पच्छाद चैप्टर द्वारा आज अपना चौथा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। यूनाइटेड वेटरन्स एसोसिएशन पच्छाद के अध्यक्ष संजय राजन ने बताया कि इस अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये। सबसे पहले शहीद स्मारक संराहा में एक पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की एसोसिएशन की ओर से सभी अतिथियों को मेडल व टोपी देकर सम्मानित किया गया

Aug 6, 2025 - 19:09
 0  8
यूनाइटेड वेटरन्स एसोसिएशन पच्छाद चैप्टर ने स्थापना दिवस पर आयोजित किये कई कार्यक्रम
 
 यंगवार्ता न्यूज़ - सराहा  06-08-2025

यूनाइटेड वेटरन्स एसोसिएशन पच्छाद चैप्टर द्वारा आज अपना चौथा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। यूनाइटेड वेटरन्स एसोसिएशन पच्छाद के अध्यक्ष संजय राजन ने बताया कि इस अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये। सबसे पहले शहीद स्मारक संराहा में एक पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की एसोसिएशन की ओर से सभी अतिथियों को मेडल व टोपी देकर सम्मानित किया गया। जिसमें रोजगार मेला , फ्री हेल्थ कैंप , आधार अपडेट कैंप व पौध रोपण शामिल हैं। इस मौका पर हेल्थ कैंप का शुभारंभ नैशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के उपाध्यक्ष डॉक्टर रणेश राणा व रोजगार मेले का शुभारंभ समाज सेवी विजय शर्मा व आधार कार्ड सुधार शिविर का शुभारंभ ग्राम पंचायत सराहां के उप प्रधान  नरैद्र गोसाईं द्वारा किया गया। 
इस अवसर पर कुश्ती ग्राउंड सराहां में मेगा इवेंट आयोजित किए गए, जिसमें लघु उद्योग संघ, फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्री, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज सराहां की प्लेसमेंट एंड कैरियर काउंसलिंग सेल और स्थानीय उप-रोजगार केंद्र सराहां के सहयोग से रोजगार मेला लगाया गया। इस मेले में अलग अलग क्षेत्रों से आए लगभग पांच दर्जन युवाओं ने अपना पंजीकरण करवाया। इस रोजगार मेले में एक दर्जन के करीब कंपनियों और प्लेसमेंट सेल के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने करियर के लिए नए अवसरों की तलाश की। इसके अलावा सत्य साईं ग्रुप के नाहन स्थित अस्पताल के सहयोग से एक चिकित्सा और स्वास्थ्य परामर्श कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया गया। 
इस शिविर में लगभग 110 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई आधार सुधार और अपडेट कैंप का भी आयोजन किया गया , जिसमें लोगों ने अपने आधार कार्ड संबंधी कार्यों को पूरा किया। इस मौके पर डिग्री कॉलेज के रोवर क्लब के साथ मिलकर पौधरोपण कार्यक्रम भी किया गया।  जिसमें पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाई गई। स्वास्थ्य पर्यवेक्षक नरेश परमार व आशा वर्कर ने भी मातृ शिशु अभियान के तहत उपस्थित महिलाओं को जागरूक किया। कार्यक्रम में नेशनल यूनियन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रणेश राणा ने कहा कि यूनाइटेड वेटरन्स एसोसिएशन पच्छाद चैप्टर के कार्यों की सराहना की। डॉक्टर कश्मीर सिंह ने उपस्थित युवाओं को करियर काउंसलिंग बारे व राजीव कांसल द्वारा बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में निजी क्षेत्र में रोजगार व निजी क्षेत्र में रोजगार बारे विस्तार से जानकारी दी। 
यूनाइटेड वेटरन्स एसोसिएशन पच्छाद चैप्टर के अध्यक्ष संजय राजन ने बताया कि एसोसिएशन में अलग-अलग क्षेत्र से सेवानिवृत्त लोग इसके सदस्य हैं और सरकार की कल्याणकारी नीतियों को आम जनमानस तक पहुंचाने में सहयोग करना और सामाजिक कार्य करना इसका उद्देश्य है। यह एसोसिएशन पास्ट , प्रेजेंट और फ्यूचर थीम के तहत तीन पीढ़ियों के साथ मिलकर अपने अनुभव साझा करते हुए कार्य करती है। इस मौका पर जिला परिषद सदस्य नीलम शर्मा, अधिवक्ता अरुणा शर्मा एसोसिएशन के सदस्य इंद्र दत्त , प्रीतपाल , मदन स्वरूप , श्याम लाल , वीरेंद्र अत्री , भुवनेश्वर दत इसके साथ साथ लघु उद्योग संघ के राजीव कांसल , कश्मीर सिंह , विचित्र पटियाल , डिंपल परमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow