31 अगस्त तक नशे की रोकथाम के लिए छात्रों , युवाओं , महिलाओं , कर्मचारियों व आमजन की सहभागीदारी जरुरी : उपायुक्त  

उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवी वर्षगांठ पर जिला स्तरीय समीति की बैठक आयोजित हुई। उपायुक्त ने बताया कि अभियान के तहत 1 अगस्त से 31 अगस्त, 2025 तक नशे की रोकथाम के लिए छात्रों, युवाओं, महिलाओं, कर्मचारियों व आमजन की सहभागीदारी से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी

Aug 6, 2025 - 19:12
Aug 6, 2025 - 19:41
 0  9
31 अगस्त तक नशे की रोकथाम के लिए छात्रों , युवाओं , महिलाओं , कर्मचारियों व आमजन की सहभागीदारी जरुरी : उपायुक्त  
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  06-08-2025
उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवी वर्षगांठ पर जिला स्तरीय समीति की बैठक आयोजित हुई। उपायुक्त ने बताया कि अभियान के तहत 1 अगस्त से 31 अगस्त, 2025 तक नशे की रोकथाम के लिए छात्रों, युवाओं, महिलाओं, कर्मचारियों व आमजन की सहभागीदारी से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। 
जिसमें जिला के स्कूलां, कॉलेजों में प्रतियोगिताएं, सेमिनार, वेबिनार, ड्रांईग कंपीटिशन, कार्यशालाएं, रैलियां व नुक्कड़ नाटक तथा मैराथन, वॉकथॉन आदि के साथ-साथ स्कूल, कॉलेज परिसर में एक पौधा रोपित कर एनएमबीए को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि सभी शिक्षण संस्थानों में प्रातःकालीन सभाओं में नशे के दुश्प्रभाव व रोकथाम की जानकारी प्रदान की जाए। उन्होंने बताया कि 13 अगस्त को जिला के आमजन तथा सभी सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी ई-शपथ लेंगे। 
उन्होंने बताया कि एनएमबीए के अन्तर्गत आयोजित गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट एनएमबीए ऐप पर अपलोड की जाएगी। जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा ने बैठक में नशा मुक्त भारत अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए मदों को क्रमवार प्रस्तुत किए। बैठक में उप पुलिस अधीक्षक रमाकांत ठाकुर, उप निदेशक उच्च शिक्षा हिमेंद्र चंद बाली, उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा राजीव ठाकुर, प्रधानाचार्य राजकीय महाविद्यालय नाहन डॉ0 वैभव शुक्ला, प्रधानाचार्य आईटीआई नाहन अशरफ अली, जिला नोडल अधिकारी एनएसएस डॉ. पंकज चांडक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow