स्मार्ट मीटर से तिगुना हो गया उपभोक्ताओं का बिजली बिल , 300 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा भूली सुक्खू सरकार
हिमाचल सरकार द्वारा चुनावी वादों में 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का दावा किया गया था मगर यह वादा अब तक पूरा नहीं हुआ। इसके उलट सरकार द्वारा शुरू की गई। स्मार्ट मीटर योजना ने जनता की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पहले पूर्व की सरकार ने 125 यूनिट तक निशुल्क की थी , जिसके चलते अधिकतर उपभोक्ताओं को जीरो बिल आता था। मगर 125 यूनिट फ्री तो दूर उल्टा अब तीन गुना बिजली का बिल आने लगा

हिमाचल सरकार द्वारा चुनावी वादों में 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का दावा किया गया था मगर यह वादा अब तक पूरा नहीं हुआ। इसके उलट सरकार द्वारा शुरू की गई। स्मार्ट मीटर योजना ने जनता की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पहले पूर्व की सरकार ने 125 यूनिट तक निशुल्क की थी , जिसके चलते अधिकतर उपभोक्ताओं को जीरो बिल आता था। मगर 125 यूनिट फ्री तो दूर उल्टा अब तीन गुना बिजली का बिल आने लगा। बिजली विभाग द्वारा घर-घर में लगाए गए स्मार्ट मीटर के कारण बिजली बिल दोगुने तिगुने हो गए हैं, जिससे आम जनता में रोष व्याप्त है। नौहराधार के निवासियों का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगने से पहले उनके बिजली बिल सामान्य थे जीरो भी बिल आता था , लेकिन अब बिल 1000 से नीचे नहीं आ रहा है। नौहराधार ठठारना निवासी सुदर्शन सिंह का कहना है कि उनके घर में पिछले महीने नया बिजली मीटर लगाया गया था।
What's Your Reaction?






