हिमाचल में नाबालिक लड़की से गैंगरेप , घटना का वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल , एक नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफ्तार 

देवभूमि हिमाचल में एक बार फिर शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में जमा दो कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक बिलासपुर जिला के महिला थाना में पीड़िता के परिजनों ने सामूहिक दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज करवाया है

Apr 30, 2025 - 23:18
Apr 30, 2025 - 23:19
 0  14
हिमाचल में नाबालिक लड़की से गैंगरेप , घटना का वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल , एक नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफ्तार 
यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर  30-04-2025
देवभूमि हिमाचल में एक बार फिर शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में जमा दो कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक बिलासपुर जिला के महिला थाना में पीड़िता के परिजनों ने सामूहिक दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज करवाया है। जानकारी के मुताबिक जमा दों में पढ़ने वाली छात्रा के ही एक सहपाठी और तीन अन्य तीन आरोपियों ने नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप किया है। बताते हैं कि चार आरोपियों में से एक आरोपी नाबालिग है। 
जमा दो की कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने पुलिस को बताया कि 3 साल पहले उसके कक्षा में पढ़ने वाले एक लड़के से उसकी दोस्ती हुई। धीरे-धीरे यह दोस्ती और गहरी हो गई। छात्रा ने बताया कि अक्टूबर 2024 में उसके दोस्त ने उसे मिलने बुलाया। इसके चलते वह उससे मिलने पहुंची और आरोपी उसे पैदल ही बांदला की पहाड़ियों की ओर ले गया। नाबालिग ने बताया कि सुनसान जगह पर उसके सहपाठी और उसके दोस्त ने उसके साथ दुष्कर्म किया। 
पुलिस में दर्ज मामले के मुताबिक छात्रा ने कहा कि आरोपियों ने उसे न केवल मुंह बंद करने की धमकी दी , बल्कि जान से मार ने की भी धमकी दी। नाबालिग ने कहा कि 27 मार्च को एक बार फिर से पार्टी ने उसे दोबारा बिलासपुर बुलाया और इस दौरान दो अन्य लड़कों ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद तीनों वहां इकट्ठे हुए और उन्होंने दुष्कर्म के दौरान उसकी वीडियो भी बनाई , जिसके आधार पर उसे ब्लैकमेल किया गया। पीड़िता ने कहा कि आरोपियों ने धमकी दी थी कि यदि इस घटना की जानकारी किसी को दी तो वह उसकी वीडियो वायरल कर देंगे। 
जिसके चलते पीड़िता काफी डरी सहमी हुई थी।छात्रा ने बताया कि वह काफी समय से डरी सहमी हुई थी लेकिन साहस जुटा कर उसने मामले की पूरी जानकारी अपनी मां को बताई , जिसके चलते पीड़िता की मां ने महिला थाना बिलासपुर में मामला दर्ज करवाया। मामले की पोस्टिंग करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर शिव चौधरी ने बताया कि पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि इनमें से एक आरोपी नाबालिग है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने युवकों के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया है। साथ ही पीड़िता का मेडिकल करवाया जा रहा है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow