जटिल सर्जरी कर 33 वर्षीय युवक के पेट से निकले 33 सिक्के

Feb 5, 2025 - 14:12
 0  57
जटिल सर्जरी कर 33 वर्षीय युवक के पेट से निकले 33 सिक्के

यंगवार्ता न्यूज़ - घुमारवीं    05-02-2025

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के घुमारवीं के रेनबो अस्पताल में डा. अंकुश और उनकी चिकित्सा टीम ने एक जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। इस आपरेशन में एक 33 वर्षीय युवक के पेट से 33 सिक्के बाहर निकाले हैं, इनका वजन करीब 247 ग्राम पाया गया। युवक के ऑपरेशन को लगभग तीन घंटे का समय लगा। 

युवक को लेकर इसके परिजन अस्पताल में 31 जनवरी को लेकर आए थे। युवक अस्पताल में पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंचा था। डाक्टर ने अलग-अलग टेस्ट किए और एंडोस्कोपी भी की जिससे पता चला कि पेट में बहुत सारे सिक्के हैं। 

 डॉक्टर ने ऑपरेशन करके इस युवक के पेट से दो रुपए के पांच, दस के 27 और बीस रुपए का एक सिक्का निकाला गया, जिकनी कीमत 300 रुपए पाई गई। डाक्टरों के मुताबिक युवक सिजोफ्रेनिया से पीडि़त है और उसे सिक्के निगलने की आदत है। 

मरीज के परिजनों ने डॉक्टरों और अस्पताल प्रशासन का आभार व्यक्त किया। रेनबो अस्पताल की प्रबंधक मोनिका शर्मा ने बताया कि अस्पताल में तैनात सर्जन डा. अंकुश ने ऑपरेशन से युवक के पेट से 33 सिक्के निकाले हैं। अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow