प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बिजली महादेव के खराहल घाटी में लग रहे रोप-वे के विरोध में लोगों ने डीसी कार्यालय तक निकाली रैली
प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बिजली महादेव के खराहल घाटी में लग रहे रोप-वे के विरोध में शुक्रवार को रामशिला से लेकर ढालपुर डीसी कार्यालय तक एक विशाल रैली निकाली गई। इसमें सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर रोप-वे के प्रति अपना विरोध व्यक्त किया

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 26-07-2025
प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बिजली महादेव के खराहल घाटी में लग रहे रोप-वे के विरोध में शुक्रवार को रामशिला से लेकर ढालपुर डीसी कार्यालय तक एक विशाल रैली निकाली गई। इसमें सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर रोप-वे के प्रति अपना विरोध व्यक्त किया।
रैली में शामिल लोगों ने जहां जमकर नारेबाजी के माध्यम से भी रोप-वे के विरुद्ध अपना रोष जताया, तो वही डीसी कार्यालय के बाहर भी लोगों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया और प्रदेश तथा केंद्र सरकार से मांग रखी गई कि देवस्थान को ध्यान में रखते हुए इस रोप-वे को रद्द किया जाना चाहिए।
यह एक पवित्र धामिक स्थल है। इससे पर्यटन स्थल न बनाया जाए, जो भी भक्त दर्शन के लिए आए वह पैदल भोलेनाथ के दर्शन कर लौटे। इस प्रदर्शन में शामिल सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए बिजली महादेव रोप-वे विरोध समिति के अध्यक्ष सुरेश नेगी ने बताया कि बिजली महादेव रोप-वे देवस्थान का केंद्र है।
इसे पर्यटन स्थल के रूप में बिल्कुल भी विकसित नहीं किया जाना चाहिए। सुरेश नेगी ने कहा कि बिजली महादेव में कई ऐसे देव कार्य होते हैं। रोप-वे लगने से यहां की देव परंपराएं भी खंडित होगी। बिजली महादेव ने अपने गुर की देव वाणी में भी स्पष्ट कहा है कि उन्हें रोप-वे बिल्कुल भी मंजूर नहीं है। अगर कोई इसे जबरदस्ती लगाएगा तो इसका खामियाजा फिर सभी लोगों को भुगतना होगा।
रैली में शामिल भगवान रघुनाथ जी के छड़ीबरदार महेश्वर सिंह, समिति के सचिव सहित पूर्व एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह ने भी जनसभा को संबोधित किया। सभी ने एक जुट में रोप-वे लगाने का विरोध किया। यही नहीं, केंद्र तक भी बात सही से नहीं पहुंच रही है। उसे लेकर भी अपनी बात को केंद्र तक बताने और देववाणी का सम्मान करने को लेकर बात रखने की बात कही गई।
What's Your Reaction?






