सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से 7 लाख रुपये की ठगी,पुलिस कांस्टेबल सहित 4 के खिलाफ मामला दर्ज 

प्रदेश के जिला ऊना जनपद के संतोषगढ़ क्षेत्र के एक युवक से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 7 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस धोखाधड़ी में एक पुलिस जवान सहित चार लोगों पर आरोप

Jul 26, 2025 - 09:23
 0  53
सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से 7 लाख रुपये की ठगी,पुलिस कांस्टेबल सहित 4 के खिलाफ मामला दर्ज 

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना    26-07-2025

प्रदेश के जिला ऊना जनपद के संतोषगढ़ क्षेत्र के एक युवक से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 7 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस धोखाधड़ी में एक पुलिस जवान सहित चार लोगों पर आरोप लगे हैं। 

शुक्रवार को पीड़ित युवक ने अपने परिजनों के साथ एडिशनल एसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा को शिकायत पत्र सौंपकर न्याय की मांग की। शिकायतकर्ता नीतिश कुमार, निवासी वार्ड नंबर-2 संतोषगढ़ ने आरोप लगाया कि ऊना पुलिस में कार्यरत एक कांस्टेबल और एक दंपति ने उसे भारतीय स्टेट बैंक में चपड़ासी और रेलवे विभाग में नौकरी दिलवाने का झांसा दिया। 

इस सिलसिले में उसे चंडीगढ़ बुलाया गया, जहां एक व्यक्ति से उसकी मुलाकात करवाई गई जिसने खुद को एजेंट बताया। नीतिश का कहना है कि इन चारों आरोपियों ने उसे लुधियाना, दिल्ली, गुरुग्राम जैसे कई स्थानों पर बुलाकर फर्जी इंटरव्यू, मेडिकल टेस्ट, ट्रेनिंग और नियुक्ति पत्र दिखाए। 

इस दौरान उससे नकद और ऑनलाइन माध्यम से लगभग 7 लाख रुपये वसूले गए। पीड़ित के अनुसार, शुरुआत में सब कुछ असली लग रहा था, लेकिन जब काफी समय बीत जाने के बावजूद नौकरी नहीं मिली और सभी आरोपी टालमटोल करने लगे, तब जाकर उसे ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद उसने पूरे घटनाक्रम की जानकारी परिजनों को दी और पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई।

मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है कि जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल का नाम भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण की हर पहलू से जांच की जाएगी और कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow