पौंग बांध का जलस्तर वर्तमान में 1365.26 फुट तक पहुंचा,अब कभी भी छोड़ा जा सकता डैम का पानी

पौंग बांध का जलस्तर वर्तमान में 1365.26 फुट तक पहुंच चुका है तथा अब कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है। रविवार को पौंग झील में पानी की आमद 125099 क्यूसिक आंकी गई, जबकि झील से टरबाइनों के माध्यम से 16500 क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है

Aug 3, 2025 - 12:42
 0  4
पौंग बांध का जलस्तर वर्तमान में 1365.26 फुट तक पहुंचा,अब कभी भी छोड़ा जा सकता डैम का पानी

यंगवार्ता न्यूज़ - जवाली     03-08-2025

पौंग बांध का जलस्तर वर्तमान में 1365.26 फुट तक पहुंच चुका है तथा अब कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है। रविवार को पौंग झील में पानी की आमद 125099 क्यूसिक आंकी गई, जबकि झील से टरबाइनों के माध्यम से 16500 क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है। मण्ड, म्यानी सहित इंदौरा के लोगों को अर्ली वार्निंग सिस्टम से सचेत रहने के लिए आगाह किया जा रहा है। 

इसके अलावा लोगों को ब्यास नदी व सहायक नदियों के किनारे न जाने की हिदायत भी दी जा रही है। आपदा से निपटने के लिए स्वयंसेवकों की टीमों का गठन किया गया है तथा स्थानीय मछुआरों एवं गोताखोरों की टीमों को किश्तियों सहित तैनात किया गया है ताकि आवश्यकता पड़ने पर त्वरित सहायता प्रदान की जा सके। 

किसी भी आपात स्थिति में तहसील अधिकारी रे, पुलिस चौकी रे अथवा स्थानीय प्रशासन फतेहपुर से तुरंत संपर्क करें। उन्होंने बीबीएमबी को हिदायत दी है कि बांध से थोड़ा-थोड़ा पानी छोड़ा जाए ताकि निचले क्षेत्र के लोगों घरों व फसलों का कोई नुकसान न हो।

बीबीएमबी ने भी जिलाधीश कांगड़ा, जिलाधीश होशियारपुर, एसडीएम फतेहपुर, एसडीएम इंदौरा, एसडीएम दसूहा, एसडीएम मुकेरियां को भी लिखित पत्र भेजकर सूचित कर दिया है कि कभी भी बांध से पानी छोड़ा जा सकता है। 

लोगों को ब्यास नदी सहित अन्य खड्डों व नालों के किनारे न जाने की भी हिदायत दी गई है। एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती ने कहा कि बीबीएमबी को थोड़ा-थोड़ा पानी छोड़ने को कहा गया है ताकि कोई नुकसान न हो। उन्होंने जनता से सचेत रहने की अपील की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow