प्रदेश में बारिश से तबाही; ऊना जलमग्न, प्रदेश में 403 सडक़ें; एक एनएच, कई पेयजल स्कीमें बंद
हिमाचल प्रदेश में आपदा रुकने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को भारी बारिश के कारण ऊना जलमग्न हो गया। दुकानों-घरों-स्कूलों में बारिश का पानी भरने से लोगों का नुकसान

यंगवार्ता न्यूज़ -शिमला 03-08-2025
हिमाचल प्रदेश में आपदा रुकने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को भारी बारिश के कारण ऊना जलमग्न हो गया। दुकानों-घरों-स्कूलों में बारिश का पानी भरने से लोगों का नुकसान हुआ है। यहां तक की सडक़ पर भी दो से तीन फुट तक पानी इकट्ठा हो गया। ऐसे में ड्राइवरों को दिक्कतों का सामना करना शनिवार शाम तक राज्य की 403 सडक़ें बंद पड़ी हुई हैं, जबकि एक नेशनल हाई-वे भी बंद हो गया है।
इन सडक़ों पर यातायात सुचारू नहीं हो पा रहा है। इसके साथ प्रदेश को आपदा में हुए नुकसान की बात करें तो सरकारी आंकड़ा 1692 करोड़ नौ लाख रुपए तक पहुंच गया है। यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में 179 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है, वहीं 289 लोग घायल हैं।
36 लोग अभी भी लापता चल रहे हैं जिनका कोई सुराग नहीं लगा है, जिन इलाकों में सडक़ मार्ग बंद पड़े हैं उनमें चंबा में 111 सडक़ें अब तक बाधित हैं और यहां पर सडक़ें नहीं खुल पा रही हैं। प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। कांगड़ा जिला की बात करें तो 27 सडक़ें इस जिला में भी बंद पड़ी हुई हैं। हमीरपुर में सभी सडक़ें खुल चुकी हैं।
वहीं किन्नौर में भी कोई सडक़ बंद नहीं है। कुल्लू जिला में कुल 67 सडक़ें बंद पड़ी हुई बताई जा रही हैं। लाहुल -स्पीति में नेशनल हाई-वे 505 बंद पड़ा है वहीं कुल तीन सडक़ें इस जिला की बंद पड़ी हुई हैं। मंडी मेें 174, सिरमौर में 18, ऊना में तीन सडक़ें बंद है।
प्रदेश में 411 बिजली के ट्रंासफार्मर शाम तक बंद बताए जा रहे हैं। उधर, पेयजल की 196 स्कीमें अभी भी राज्य में बाधित हैं। सबसे अधिक मंडी जिला में 58 पेयजल स्कीमें बंद पड़ी हुई हैं।
What's Your Reaction?






