कारगिल विजय दिवस के अवसर पर किन्नौर के उपायुक्त कार्यालय में शहीदों की याद में सम्मान समारोह आयोजित
26वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांग पिओ स्थित उपायुक्त कार्यालय के सभागार कक्ष में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया और शहीद सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित कर शहीदों की वीर गाथाओं को याद किया गया

उपायुक्त ने कारगिल विजय दिवस की शपथ दिलाई, देश की एकता व अखंडता के लिए सदैव तत्पर रहने का किया आह्वान
यंगवार्ता न्यूज़ - रिकांग पिओ 26-07-2025
26वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांग पिओ स्थित उपायुक्त कार्यालय के सभागार कक्ष में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया और शहीद सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित कर शहीदों की वीर गाथाओं को याद किया गया।
उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा ने इस अवसर पर शहीदों के परिजनों, भूतपूर्व सैनिकों, उपायुक्त कार्यालय व विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को कारगिल विजय दिवस की शपथ दिलाई और देश की एकता, अखंडता व संप्रभुता के प्रति निष्ठावान रहने का प्रण दिलाया।
डॉ. अमित कुमार शर्मा ने कहा कि यह दिन वर्ष 1999 में भारतीय सेना के अदम्य साहस, वीरता और अटूट संकल्प के प्रतीक के रूप में इतिहास में अंकित है, जब हमारे वीर सैनिकों ने बर्फ से ढकी ऊंची पहाड़ियों पर दुश्मन को परास्त कर कारगिल की चोटियों को फिर से अपने नियंत्रण में लिया था।
उन्होंने बताया कि कारगिल युद्ध के दौरान हिमाचल प्रदेश के 52 सपूतों ने शहादत दी है और राज्य को वीर भूमि का दर्जा प्राप्त हुआ है, जिसे आज के दिन विजय दिवस के रूप में मना कर उन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है।
उपायुक्त ने कहा कि यह दिन हमारे वीर शहीदों की शौर्यगाथा, निस्वार्थ बलिदान और मातृभूमि के प्रति अटूट प्रेम का स्मरण करने का है। यह दिवस हर भारतीय नागरिक को यह प्रेरणा देता है कि देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए हम सभी को हमेशा तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि कारगिल युद्ध मई 1999 से जुलाई 1999 तक चला।
जिसमें भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन विजय’ के तहत पाकिस्तान द्वारा कश्मीर के कारगिल क्षेत्र में की गई घुसपैठ को विफल किया। इस युद्ध में 527 से अधिक भारतीय सैनिकों ने सर्वोच्च बलिदान दिया और 1,300 से अधिक घायल हुए।
इस अवसर पर उपायुक्त किन्नौर ने भूतपूर्व सैनिकों व उनके परिजनों को किन्नौरी टोपी और खतक देकर सम्मानित किया। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर अतिरिक जिला दंडाधिकारी कार्यालय पूह में भी शहीदों की याद में सम्मान समारोह आयोजित किया गया और तहसीलदार पूह भीम सेन नेगी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को कारगिल विजय दिवस की शपथ दिलवाई।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, कार्यकारी सहायक आयुक्त अभिषेक बरवाल, भूतपूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष इंद्र नेगी, उपाध्यक्ष राजीव नेगी, सचिव मनोहारी लाल, मीडिया प्रभारी टाशी मेहता व कारगिल युद्ध के वीर सैनिक सुभाष नेगी सहित अन्य उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






