मित्रों को लाभ देने के लिए पर्यटन निगम के होटलों को निजी हाथों में सौंप रही कांग्रेस सरकार : संजय शर्मा
भारतीय जनता पार्टी भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा ने धर्मशाला में पत्रकार वार्ता करते हुए सुक्खू पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अपने मित्रों को किसी न किसी तरीके से लाभ पहुँचाने के लिए काम किया जा रहा है। संजय शर्मा ने कहा कि उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से पूछना चाहते हैं कि हिमाचल फ़ॉर सेल का नारा विपक्ष नेता रहते हुए लगाते थे , जबकि अब उनकी सरकार जनता को परेशान कर हिमाचल को बेचने का काम कर रही है

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 05-08-2025
भारतीय जनता पार्टी भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा ने धर्मशाला में पत्रकार वार्ता करते हुए सुक्खू पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अपने मित्रों को किसी न किसी तरीके से लाभ पहुँचाने के लिए काम किया जा रहा है। संजय शर्मा ने कहा कि उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से पूछना चाहते हैं कि हिमाचल फ़ॉर सेल का नारा विपक्ष नेता रहते हुए लगाते थे , जबकि अब उनकी सरकार जनता को परेशान कर हिमाचल को बेचने का काम कर रही है। हाल ही में पर्यटन निगम के होटलों को भी बेचने का काम चल रहा है। भाजपा प्रवक्ता संजय शर्मा व प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी एडवोकेट विश्व चक्षु ने संयुक्त रूप से कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने शिमला-बिलासपुर के क्यारी बंगला में स्थित एप्पल कार्ट इन जो कि अब होटल मेघदूत प्रोजेक्ट से जाना जाता है।
What's Your Reaction?






