कर्नाटक दौरे से डेढ़ माह बाद अपने निवास स्थान लौटे दलाई लामा,लोगों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ किया स्वागत
दिल्ली से विमान में आए दलाई लामा साढ़े आठ बजे गगल हवाई अड्डे पर उतरे। यहां पर तिब्बती प्रशासन और समुदाय के लोगों ने तिब्बती धर्मगुरु का पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ स्वागत किया

यंगवार्ता न्यूज़ -धर्मशाला 21-02-2025
तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा कर्नाटक दौरे से डेढ़ माह बाद शुक्रवार को धर्मशाला स्थित अपने निवास पर लौट आए। दिल्ली से विमान में आए दलाई लामा साढ़े आठ बजे गगल हवाई अड्डे पर उतरे। यहां पर तिब्बती प्रशासन और समुदाय के लोगों ने तिब्बती धर्मगुरु का पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ स्वागत किया।
गगल हवाई अड्डे से दलाई लामा सीधे मैक्लोडगंज स्थित अपने निवास पहुंचे। धर्मशाला के शिक्षा बोर्ड से लेकर दलाईलामा मंदिर तक विभिन्न जगह तिब्बती बौद्ध अनुयायियों, गैर-तिब्बतियों, युवाओं, बौद्ध भिक्षुओं सहित आम लोगों ने खतका और हाथों में अगरबत्ती लेकर उनका स्वागत किया।
दलाईलामा तीन जनवरी को मैक्लोडगंज स्थित अपने निवास स्थान से कनार्टक के बायलकुप्पे के लिए रवाना हुए थे। कर्नाटक दौरे के दौरान धर्मगुरु दलाई लामा ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया और बौद्ध अनुयायियों को टीचिंग भी दी। आने वाले कुछ दिन तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा अपने निवास पर आराम करेंगे। इसके बाद इनके टीचिंग कार्यक्रम जारी किए जाएंगे।
What's Your Reaction?






