हिमाचल के युवा खिलाड़ियों ने वर्ष 2024 में देश-विदेश में जमाई अपनी धमक

वर्ष 2024 में हिमाचल के कई खिलाड़ियों ने देश-विदेश में अपनी धमक जमाई। वर्ष 2025 में भी इनके साथ और भी खिलाड़ी अपनी चमक बिखेरने का तैयार बैठे हैं। ऊना जिला के निषाद कुमार ने 2024 में पेरिस में हुई पैरालंपिक में पुरुषों की हाई जंप टी47 क्लास स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता

Dec 31, 2024 - 14:15
 0  6
हिमाचल के युवा खिलाड़ियों ने वर्ष 2024 में देश-विदेश में जमाई अपनी धमक

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला    31-12-2024

वर्ष 2024 में हिमाचल के कई खिलाड़ियों ने देश-विदेश में अपनी धमक जमाई। वर्ष 2025 में भी इनके साथ और भी खिलाड़ी अपनी चमक बिखेरने का तैयार बैठे हैं। ऊना जिला के निषाद कुमार ने 2024 में पेरिस में हुई पैरालंपिक में पुरुषों की हाई जंप टी47 क्लास स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता। 24 वर्षीय भारतीय पैरा-एथलीट ने फाइनल में 2.04 मीटर की ऊंचाई की छलांग लगाकर भारत के लिए पदक पक्का किया। 

2020 में निषाद ने टोक्यो में रजत पदक जीता था।
ज्वालामुखी निवासी बॉक्सर वंशिका गोस्वामी ने पहली बार अंडर-19 विश्व बॉक्सिंग में अपने पंच का लोहा मनवाया। उन्होंने दो नवंबर को 81 प्लस किलोभार वर्ग में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता। वंशिका ने इसके बाद दिसंबर में अंतर विश्वविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रदेश के लिए स्वर्ण पदक जीता।  

अक्तूबर में कांगड़ा के नगरोटा बगवां में आयोजित राष्ट्रीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में हमीरपुर में विकास ठाकुर ने रजत पदक जीता। उन्होंने देहरादून में होने वाली नेशनल गेम्स के लिए क्वालीफाई भी किया है। इससे पहले विकास ठाकुर ने कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए दो बार पदक जीता है।

इसके साथ ही हिमाचल के शिमला की रहने वाली तनुजा कंवर ने 27 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के एक दिवसीय फार्मेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया। इस मैच में यह पहला मौका था जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम के प्लेइंग 11 में एक साथ तीन हिमाचली खिलाड़ी खेलते हुए नजर आईं। जनवरी 2024 में कुल्लू जिले की पैरा खिलाड़ी ज्योति ठाकुर ने गोवा में आयोजित राष्ट्रीय पैरा गेम्स में शॉटपुट में स्वर्ण पदक और डिस्क थ्रो में कांस्य पदक जीता।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow