सराहनीय :कठवार स्कूल के शारीरिक शिक्षक सुरेंद्र चौहान ने ऐच्छिक निधि से विद्यालय में करवाया मरम्मत कार्य
हिमाचल प्रदेश शिक्षा खंड सतौन, तहसील कमराऊ, उप मंडल कफोटा, के अंतर्गत आता है, "राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कठवार उस विद्यालय के शारीरिक शिक्षक सुरेंद्र चौहा ने विद्यालय में अपने ऐच्छिक निधि से विद्यालय में (900) स्क्वायर फुट, टाइल्स लगकार्य
यंगवार्ता न्यूज़ - सतौन 31-12-2024
हिमाचल प्रदेश शिक्षा खंड सतौन, तहसील कमराऊ, उप मंडल कफोटा, के अंतर्गत आता है, "राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कठवार उस विद्यालय के शारीरिक शिक्षक सुरेंद्र चौहा ने विद्यालय में अपने ऐच्छिक निधि से विद्यालय में (900) स्क्वायर फुट, टाइल्स लगकार्य करवाने में अध्यापक ने सभी सामग्री अपने पैसों से खरीदी तथा उसका किराया, मिस्त्री की दिहाड़ी ,मजदूरों की मजदूरी यह सभी खर्च अपने वेतन से दान करके किया।
इस प्रकार के सराहनीय कार्य करवाने के लिए सभी ग्रामीण प्रशंसा कर रहे हैं। यही नहीं उन्होंने विद्यार्थियों के मोटिवेशन के लिए यदि 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम में जितने विद्यार्थियों के 90% अंक आएंगे उनको ₹5100 इनाम दिए जाएंगे और जिन विद्यार्थियों के 10वीं 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में 95% अंक आएंगे उन विद्यार्थियों को ₹11000 कैश प्राइज देने का भी सुरेंद्र चौहान ने ऐलान किया ,
What's Your Reaction?