यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 19-03-2025
जिला मुख्यालय नाहन स्थित शिशु विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल ( एसवीएन ) आर्थिक रूप से कमजोर और अलाभित समूह के छात्र-छात्राओं के लिए पहली कक्षा में प्रवेश के लिए 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित है। यह बात ( एसवीएन ) शिशु विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल कुंदन ठाकुर ने कही। कुंदन ठाकुर ने कहा कि शिशु विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल जिला मुख्यालय नाहन में पिछले करीब चार दशक से कार्यरत है।
उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग व अलाभित समूह के छात्र-छात्राओं के लिए एसबीएम पब्लिक स्कूल में पहली कक्षा में प्रवेश हेतु 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित की गई है। उन्होंने कहा कि स्कूल में पहली कक्षा में कुल 72 सीटें हैं जिनमें से कमजोर वर्ग और अलाभित समूह के छात्र-छात्राओं के लिए 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित की गई है , यानी 72 में से 18 सीटें कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए आरक्षित की गई है।
कुंदन ठाकुर ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर और अलाभित समूह के छात्र-छात्राओं को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित मानदंडों को पूरा करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस वर्क के छात्र-छात्राओं को प्रवेश के लिए जन्म प्रमाण पत्र के साथ छात्र के नाम अथवा माता-पिता के नाम सक्षम अधिकारी द्वारा जारी बीपीएल प्रमाण पत्र जो गत छह माह में जारी हुआ हो वह साथ लाना पड़ेगा।
यही नहीं इसके अलावा सक्षम छात्र-छात्राओं के लिए प्रवेश के लिए प्रत्येक आवेदन समक्ष अधिकारी द्वारा जारी छात्र-छात्राओं के नाम आवश्यक प्रमाण पत्र भी संलग्न होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहली कक्षा में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राएं 15 मई 2025 तक स्कूल प्रबंधन से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत एसवीएन पब्लिक स्कूल नाहन आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अलाभित छात्र-छात्राओं के लिए पहली कक्षा में प्रवेश हेतु 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित की है।