अप्रेशन सिंदूर की सफलता को लेकर धर्मशाला में निकलेगी तिरंगा यात्रा,मोदी की सोच ओर सेना के शौर्य-पराक्रम की रहेगी गूंज

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अप्रेशन सिंदूर की सफलता व पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना के शौर्य को लेकर 15 मई को धर्मशाला में तिंरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा

May 13, 2025 - 20:20
May 13, 2025 - 21:06
 0  13
अप्रेशन सिंदूर की सफलता को लेकर धर्मशाला में निकलेगी तिरंगा यात्रा,मोदी की सोच ओर सेना के शौर्य-पराक्रम की रहेगी गूंज

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला     13-05-2025

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अप्रेशन सिंदूर की सफलता व पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना के शौर्य को लेकर 15 मई को धर्मशाला में तिंरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। तिरंगा यात्रा का अयोजन सिटिजन फार नैशनल सिक्योरटी के बेनर किया जाएगा, जिसमें समाज का हर वर्ग, विभिन्न एनजीओ, पूर्व सैनिक, युवा वर्ग आदि भाग लेंगे। 

तिरंगा या़त्रा को लेकर मंगलवार के दिन धर्मशाला में एक बैठक का भी आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व विधायन सभा अध्यक्ष व वर्तमाल सुलह के विधायक विपिन परमार, विधायक पवन काजल, विधायक ठाकुर रणवीर सिंह निक्का, पूर्व विधायक अरुण कुमार मेहरा कूका, जिला कांगड़ा भाजपा अध्यक्ष सचिन शर्मा, हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी एडवोकेट विश्व चक्षु, मंडल अध्यक्ष बड़ोह अजीत राणा मौजूद रहे। 

बैठक में तय किया गया कि तिरंगा यात्रा 15 मई को धर्मशाला के कोतवाली पैट्रोल पंप से कचहरी अड्डा तक निकाली जाएगी। तिरंगा यात्रा के मौके पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल, कांगड़ा-चंबा लोकसभा सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज भी मौजूद रहेंगे।

इस मौके पर विपिन परमार ने कहा कि इस तिरंगा यात्रा से सेना के शौर्य ओर पराक्रम के बारे में लोगों को बताया जाएगा। इस यात्रा के जरिए जनता को यह बताएगी कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने कैसे अपने नागरिकों को संकट से सुरक्षित निकाला और राष्ट्रीय स्वाभिमान को मजबूत किया। विपिन परमार ने कहा कि भारतीय सेना ने अदम्य साहस दिखाया है। 

प्रधानमंत्री मोदी के निर्णय के साथ मिलकर इस ऑपरेशन के परिणामस्वरूप उन आतंकवादियों का सफलता पूर्वक सफाया हो गया जो भारतीय धरती और उनके ठिकानों पर विशिष्ट हमलों के पीछे थे। उन्होंने कहा कि भारतीय सैन्य शक्ति ने सीमा पार आतंक के 9 अड्डों को ध्वस्त करने के बाद पाकिस्तान के 11 एयरबेस को तबाह कर यह बता दिया कि पाकिस्तान का हर इंच भारत की पहुंच में है। 

पहली बार किसी देश ने एक परमाणु शक्ति संपन्न देश के एयरफील्ड के परखच्चे उड़ा दिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अलग-थलग करने को लेकर पीएम मोदी ने 20 देशों के प्रमुखों से सीधी बात की और तमाम देशों ने भारत का समर्थन किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow