पीएम मोदी ने हिमाचल आपदा में साथ खड़े होकर पार पाने को दिया हौंसला
कांगड़ा-चम्बा के सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण राज्य की जनता के प्रति उनके गहरे लगाव और संवेदनशील नेतृत्व को दर्शाता
आपदा पीड़ितों को 1500 करोड़ के पैकेज से मिलेगी बड़ी राहत : डॉ. भारद्वाज
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 11-09-2025
कांगड़ा-चम्बा के सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण राज्य की जनता के प्रति उनके गहरे लगाव और संवेदनशील नेतृत्व को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने व्यस्ततम कार्यक्रमों के बीच हिमाचल आकर बाढ़ और वर्षा प्रभावित कांगड़ा-चंबा क्षेत्रों की स्थिति का हवाई सर्वेक्षण किया और स्वयं स्थिति का जायजा लिया।
इस दौरान गहरे जख्म देखकर पीएम भावुक हो उठे, और बोले ये उनकी अपनी पीड़ा है। इसके चलते ही उन्होंने हिमाचल के हर पीड़ित व्यक्ति के साथ खड़ा होकर आपदा से लड़ने का हौंसला दिया है, ओर हर मदद प्रदान करने की बात कही। जिसमें पहले चरण में ही 1500 करोड़ की राहत राशि जारी करने की घोषणा कर दी है।
डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कांगड़ा में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में प्रशासन और अधिकारियों से क्षति का आकलन करवाया। उन्होंने बताया कि बैठक में राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि हिमाचल प्रदेश को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। इसी क्रम में प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश के लिए 1500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की।
साथ ही मृतकों के परिजनों के लिए दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों के लिए 50 हज़ार रुपये की अनुग्रह राशि देने का निर्णय भी लिया। कांगड़ा-चंबा सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उनके दुख-दर्द को साझा करते हुए संवेदना प्रकट की। प्रधानमंत्री ने इस कठिन समय में केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार के साथ मिलकर हर प्रकार की मदद करने का भरोसा दिलाया।
डॉ. भारद्वाज ने बताया कि प्रधानमंत्री ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, प्रशासन और आपदा मित्र स्वयंसेवकों से भी भेंट कर उनके अथक प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी घोषणा की कि एसडीआरएफ की अग्रिम किस्त और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त तुरंत जारी की जाएगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत क्षतिग्रस्त घरों की जियोटैगिंग कर प्रभावित परिवारों को शीघ्र राहत पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों के जीर्णोद्धार, शिक्षा संस्थानों की क्षति की भरपाई और जल संचयन संरचनाओं के निर्माण के लिए भी विशेष प्रावधान किए जाएंगे। कृषि और पशुधन प्रभावित समुदाय के लिए अलग से सहायता देने की योजना भी बनाई जाएगी।
ताकि किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों की आजीविका पर पड़े नकारात्मक प्रभाव को कम किया जा सके। कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दौरे और घोषणाओं से यह स्पष्ट संदेश गया है कि केंद्र सरकार संवेदनशील और जिम्मेदार सरकार है, जो केवल कागज़ी आश्वासन नहीं देती बल्कि ठोस कदम उठाती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने न केवल राहत पैकेज दिया है बल्कि दीर्घकालीन पुनर्निर्माण और अवसंरचना बहाली की ठोस योजना भी सामने रखी है।
सांसद ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री के प्रति आभारी है कि उन्होंने विपत्ति की इस घड़ी में प्रदेश का हाथ थामा और राज्य को आत्मविश्वास और भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह दौरा हिमाचल के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगा।
What's Your Reaction?