मिसाल : रंग लाई प्राइमरी स्कूल हरिपुरधार के शिक्षकों की मेहनत, 79 से बढ़कर 200 पार हुई छात्र संख्या...
उपमंडल संगडाह शिक्षाखंड संगडाह जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरिपुरधार मे अध्यापकों ने आपसी सहयोग के आधार पर गाँव गाँव में जाकर जो लक्ष्य हासिल किया

लालसिंह : हरिपुरधार 11-09-2025
उपमंडल संगडाह शिक्षाखंड संगडाह जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरिपुरधार मे अध्यापकों ने आपसी सहयोग के आधार पर गाँव गाँव में जाकर जो लक्ष्य हासिल किया वह हिमाचल प्रदेश के लिए एक विशेष प्रकार की मिसाल पेश की। इन शिक्षकों ने वर्ष 2025/26 के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किया।
विद्यालय की मुख्य अध्यापिका कृष्णा राणा ने बताया की हम सभी शिक्षक विनोद भाव से मिलकर पाठशाला में 200 सो बच्चों से अधिक छात्र नामांकन दाखिल कर दिए हे जो की एक हिमाचल प्रदेश के लिए मिसाल बन कर रह गई हें। जहां सूबे में कई पाठशालाओ में बच्चों का नामांकन दाखिल न होने के कारण पाठशालाओ को बंद कर दिया है।
छात्र सैनिक स्कूल तक सलेक्ट हो चुके हें और कई बच्चों की स्कॉलर शिप लगी है।जबकि बात यहां ही तक सीमित नही यहां पर तीन प्राईवेट स्कूल भी है। इन पाठशालाओ के अधिकतर छात्र राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरिपुरधार में दाखिला केंद्र पाठशाला में ले रहे है। प्रभारी अध्यापिका ने बताया की नर्सरी तक 79 बच्चे हें और पहली क्लास से पांचवी तक 121 छात्र हें और 6 शिक्षक हें।
कृष्णा राणा सी एच टी. दलीप चौहान जेबीटी.लक्ष्मी चौहान जे बी टी. बलदेव राणा. जे बी टी मनोज्ञ शर्मा जे बी टी कमल शर्मा जे बी टी आदि स्टाफ है। दलीप राणा. व कमल शर्मा ने स्टाफ सहित सरकार हिमाचल प्रदेश व शिक्षा विभाग से मांग की कि इस पाठशाला केलिए 2 अतिरिक्त कमरे बच्चों की बढ़ती इनरोलमैंट के दृष्टिगत को देखते हुए ओर एक अतिरिक्त शौचालय दिव्यांग बच्चों के लिए अध्यक्ष SMC मानसिहं स्कूल प्रबंधन समिति ने की तथा लगभग तीन माह पूर्व मांग प्रस्ताव पारित करके शिक्षा विभाग को भेज रखा है ।
What's Your Reaction?






