जल्द होगी गिरी उठाऊ पेयजल योजना की बहाली,विधायक अजय सोलंकी ने बहाली कार्य का लिया जायजा
ऐतिहासिक शहर नाहन को मुख्य रूप से पेयजल आपूर्ति करने वाली गिरि उठाऊ उठाऊ पर जल योजना जल्द बहाल हो जाएगी विधायक अजय सोलंकी ने आज नाहन विधानसभा क्षेत्र के धौंन गांव में जाकर पेयजल योजना के बहाली कार्य का जायजा लिया

भारी बरसात के कारण क्षतिग्रस्त योजना, 25 स्थानों से टूटी हुई है गिरि पेयजल योजना,
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 11-09-2025
ऐतिहासिक शहर नाहन को मुख्य रूप से पेयजल आपूर्ति करने वाली गिरि उठाऊ उठाऊ पर जल योजना जल्द बहाल हो जाएगी विधायक अजय सोलंकी ने आज नाहन विधानसभा क्षेत्र के धौंन गांव में जाकर पेयजल योजना के बहाली कार्य का जायजा लिया।
मीडिया से बात करते हुए विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि जल्द गिरि पेयजल योजना से पेयजल आपूर्ति शुरू हो जाएगी जिसके लिए शुक्रवार को पहले टेस्टिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि गिरी पेयजल योजना करीब 25 स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुई है जिसके चलते पुनर्निर्माण कार्य में बार-बार जमीन धंसने के चलते समस्या पेश आ रही है।
अजय सोलंकी ने कहा कि मौजूदा समय में नाहन शहर में दो अन्य पेयजल योजनाओं से 34 लाख लीटर पानी की सप्लाई हो रही है। नाहन शहर में प्रतिदिन करीब 45 लाख लीटर पानी की आवश्यकता रहती है विधायक अजय सोलंकी ने लोगों से सहयोग करने की है।
What's Your Reaction?






