यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 01-09-2025
नाहन शहर में पिछले कई दिनों से सामने आ रही पेयजल समस्या को लेकर भाजपा नेताओं ने सवाल उठाए हैं भाजपा नेताओं का कहना है कि पेयजल समस्या को लेकर ना तो संबंधित विभाग और ना ही स्थानीय विधायक गंभीर है। पेयजल समस्याओं को लेकर भाजपा नेताओं ने आज जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता से मुलाकात कर उन्हें समस्याओं के बारे में अवगत करवाया।
मीडिया को जारी बयान में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग , प्रदीप विज , संजय चौहान , ललित , राज कुमार ने बताया कि नाहन शहर में पिछले करीब एक महीने से लगातार पेयजल समस्या शहर के कई वार्डो में चल रही है मगर इसे लेकर संबंधित महकमा गंभीर नहीं है भाजपा नेताओं का कहना है कि शहर के कई वार्डो में लोग पेयजल किल्लत से जूझ रहे।
कई कई दिन बाद पेयजल सप्लाई की जा रही है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के समय में नाहन शहर के भीतर कभी भी पेयजल समस्या नहीं हुई और तत्कालीन विधायक डॉ राजीव बिंदल ने शहर में पेयजल वितरण प्रणाली को दुरुस्त करवाया था मगर अब पिछले लंबे समय से लोग पेयजल समस्या से जूझते आ रहे है।