शहीद सूबेदार मेजर पवन कुमार के घर पहुंचे भाजपा सांसद राजीव भारद्वाज , परिजनों बो बंधाया ढांढ़स 

भाजपा सांसद डॉ राजीव भारद्वाह ने सुबह जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी में 25 पंजाब रेजिमेंट के सूबेदार मेजर पवन कुमार की शहादत पर शोक व्यक्त किया है। शोक व्यक्त करने वह उनके घर पहुंचे। जहां उन्होंने उनके परिवार जनों से मुलाकात की। सूबेदार मेजर पवन कुमार कांगड़ा जिला की शाहपुर नगर पंचायत के रहने वाले थे। 

May 10, 2025 - 19:35
 0  8
शहीद सूबेदार मेजर पवन कुमार के घर पहुंचे भाजपा सांसद राजीव भारद्वाज , परिजनों बो बंधाया ढांढ़स 
यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा  10-05-2025
भाजपा सांसद डॉ राजीव भारद्वाह ने सुबह जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी में 25 पंजाब रेजिमेंट के सूबेदार मेजर पवन कुमार की शहादत पर शोक व्यक्त किया है। शोक व्यक्त करने वह उनके घर पहुंचे। जहां उन्होंने उनके परिवार जनों से मुलाकात की। सूबेदार मेजर पवन कुमार कांगड़ा जिला की शाहपुर नगर पंचायत के रहने वाले थे। 
डॉ भारद्वाज ने कहा कि सूबेदार मेजर पवन कुमार ने देश की एकता और संप्रभुता को बनाए रखने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है और कृतज्ञ राष्ट्र उनके बलिदान को हमेशा याद रखेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा परिवार एवं केंद्र सरकार इस दुख की घड़ी में प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है और उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। 
उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। इस मौके पर सांसद डॉ राजीव भारद्वाज ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से परिवजनों की बात टेलीफोन के माध्यम से भी करवाई। जयराम ठाकुर ने भी सूबेदार मेजर पवन कुमार की शहादत पर शोक व्यक्त किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow