नाहन विकासखंड के कौलांवाला भूड में मेरा रेशम , मेरा अभिमान कार्यक्रम का आयोजन
राज्य सरकार के उद्योग विभाग रेशम प्रभाग तथा केंद्रीय रेशम बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम कौलांवाला भूड पंचायत कौलांवाला भूड में मेरा रेशम , मेरा अभिमान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता डॉ.आर्ष (वैज्ञानिक-बी) द्वारा की गई। साथ ही पीयूष (सीनियर फील्ड ऑफिसर) , मदन लाल (डेवलपमेंट ऑफिसर) तथा सुनील दत्त ( रेशम निरीक्षक) की गरिमामयी उपस्थिति रही

What's Your Reaction?






