नाहन विकासखंड के कौलांवाला भूड में मेरा रेशम , मेरा अभिमान कार्यक्रम का आयोजन 

राज्य सरकार के उद्योग विभाग रेशम प्रभाग तथा केंद्रीय रेशम बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम कौलांवाला भूड पंचायत कौलांवाला भूड में मेरा रेशम , मेरा अभिमान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता डॉ.आर्ष (वैज्ञानिक-बी) द्वारा की गई। साथ ही पीयूष (सीनियर फील्ड ऑफिसर) , मदन लाल (डेवलपमेंट ऑफिसर) तथा सुनील दत्त ( रेशम निरीक्षक) की गरिमामयी उपस्थिति रही

Aug 5, 2025 - 20:02
 0  6
नाहन विकासखंड के कौलांवाला भूड में मेरा रेशम , मेरा अभिमान कार्यक्रम का आयोजन 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  05-08-2025
राज्य सरकार के उद्योग विभाग रेशम प्रभाग तथा केंद्रीय रेशम बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम कौलांवाला भूड पंचायत कौलांवाला भूड में मेरा रेशम , मेरा अभिमान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता डॉ.आर्ष (वैज्ञानिक-बी) द्वारा की गई। साथ ही पीयूष (सीनियर फील्ड ऑफिसर) , मदन लाल (डेवलपमेंट ऑफिसर) तथा सुनील दत्त ( रेशम निरीक्षक) की गरिमामयी उपस्थिति रही। 
कार्यक्रम के दौरान विभाग से संबंधित अधिकारियों द्वारा किसानों को रेशम कीट पालन , शहतूत पौधा रोपण तथा किसानों के सशक्तिकरण हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस पहल का उद्देश्य किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करना तथा उन्हें घर बैठे स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow