यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 19-01-2025
23 फरवरी से चौगान मैदान नाहन में जिला सिरमौर क्रिकेट का मिनी वर्ल्ड कप 2025 आयोजन किया जा रहा है। आयोजन को लेकर नाहन में डायनामिक युवा मंडल नाहन व सिरमौर यूथ एंड स्पोर्ट्स क्लब के पदाधिकारी मीडिया से रूबरू हुए। मीडिया से बात करते हुए डायनामिक युवा मंडल के अध्यक्ष गोपी ठाकुर ने बताया कि खेल खेलो नशा छोड़ो खेलेगा युवा तो नशे से दूर रहेगा युवा,थीम के साथ इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट का आयोजन 23 फरवरी से 2 मार्च तक चौगान मैदान में किया जाएगा जिसमें हिमाचल के अलावा उत्तराखंड पंजाब हरियाणा चंडीगढ़ आदि राज्यों से 80 टीमें हिस्सा लेंगी। उन्होंने बताया कि 10 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए टीमों को स्लॉट बुक करवाना होगा और 1 फरवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू की जाएगी।
उन्होंने बताया कि सिरमौर क्रिकेट कप टूर्नामेंट आज तक के सिरमौर के इतिहास का सबसे बड़ा टूर्नामेंट होने जा रहा है। पिछले लंबे समय से उनके द्वारा इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाता है। उन्होंने बताया कि सिरमौर क्रिकेट कप टूर्नामेंट का 5वां संस्करण के तहत आयोजित किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट के दौरान करीब 6 लाख रुपए की राशि इनाम के तौर पर वितरित की जाएगी। विजेता टीम को 3 लाख रूपये, उपविजेता टीम को 1.50 लाख, मैन ऑफ़ द सीरीज 43 इंच LED टीवी, बैस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट विकेट कीपर, बेस्ट फील्डर जैसे कई नाम दिए जाएंगे। ओपी ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन समाज में नशे के खिलाफ विशेष जनजागरण अभियान के अंतर्गत किया जा रहा है। ओपी ठाकुर ने कहा कि पिछले 5 से 6 वर्षों में सिरमौर क्रिकेट कप ने पूरे प्रदेश में एक प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के तौर पर लोगों के दिलों में जगह बनाई है।
इस बार सिरमौर क्रिकेट कप टूर्नामेंट जिला सिरमौर के इतिहास का सबसे बड़ा टूर्नामेंट होने जा रहा है। जिसमें पुरे प्रदेश, जिला सहित एवं अन्य राज्यों उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगड़ इत्यादि दूसरे राज्यों कि टीमें भी भाग लेगी। टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर सिरमौर यूथ एंड स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष योगी ठाकुर ने बताया सिरमौर क्रिकेट कप टूर्नामेंट में केवल 80 टीमों को ही रखा जाएगा , जिसके लिए रजिस्ट्रेशन 01 फरवरी 2025 से शुरू होगा और जिन टीमों को रजिस्ट्रेशन पहले होगा वही टीमें इस टूर्नामेंट में खेलेगी। योगी ठाकुर ने बताया कि टूर्नामेंट में भाग लेने वाली दूर दराज की टीमों के लिए ठहरने की मुफ्त व्यवस्था कमेटी द्वारा की जाएगी लेकिन इसके लिए टीमों का 01 फरवरी से 15 फरवरी 2025 के बीच रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा। योगी ठाकुर ने क्रिकेट खिलाड़ियों से आह्वान किया वह समय अनुसार इस क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाए।