यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 19-01-2025
फरवरी माह में जिला मुख्यालय नाहन में पहली बार राज्य स्तरीय मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। प्रतियोगिता को लेकर आज बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारी मीडिया से रूबरू हुए। जिला सिरमौर बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र हिंदुस्तानी मीडिया से बात करते हुए बताया कि जिला सिरमौर बैडमिंटन एसोसिएशन को पहली बार राज्य स्तरीय मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता करवाने का मौका मिला है।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश सभी जिलों से इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। इस प्रतियोगिता में 35 वर्ष से 75 वर्ष तक की आयु वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। जिसमें सिंगल और डबल प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर फिलहाल तिथि निर्धारित नहीं की गई है।
परंतु इससे पूर्व 8 और 9 फरवरी को इसी आयु वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें जिला के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष संजय कालिया , सिरमौर बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुरेंद्र राणा , रमेश ठाकुर और योगी ठाकुर आदि उपस्थित रहे।